Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिंस कहे जाने शुभमन गिल (Shubman Gill) को खराब प्रदर्शन के बावजूद लगातार मौके दिए जा रहे हैं। श्रींलका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की सिफारिश टीम इंडिया की उपकप्तानी सौंप दी गई है। वहीं, श्रीलंका दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज में गिल (Shubman Gill) का प्रदर्शन बेहद ही घटिया रहा है। हालांकि, गिल अब दिलीप ट्रॉफी में अपनी फॉर्म वापस पा सकते हैं, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विराट कोहली भी हिस्सा ले सकते हैं।

IND vs BAN की सीरीज से Shubman Gill हो सकते हैं बाहर

Shubman Gill
Shubman Gill

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को विराट कोहली का उत्तराधिकारी कहा जाता है। हालांकि, उनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा कहना कतई अनुचित मालूम पड़ता है। श्रीलंका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ पांच खेलने के बाद भी गिल के बल्ले से एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं निकली। ऐसे में टीम इंडिया के हेड गौतम गंभीर जल्द ही भारतीय क्रिकेट टीम से शुभमन गिल को बाहर कर सकते हैं और बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से गिल को बाहर कर सकते हैं।

Shubman Gill के साथ ही कट सकता है Moahmmed Siraj का पत्ता

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी काफी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी20 विश्व कप के दौरान भी मोहम्मद सिराज का फॉर्म काफी खराब रहा था और वें पूरे टूर्नामेंट के दौरान सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके थे। वहीं, श्रीलंका दौरे पर भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारतीय टीम से निकाल सकते हैं। गिल और सिराज के साथ गंभीर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर, सरफराज खान को बाहर कर सकते हैं। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और जडेजा को आराम दिया जा सकता है।

IND vs BAN के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: जय शाह ने खुद किया टीम इंडिया के नए कोच का ऐलान, कोहली-गंभीर के बेस्ट फ्रेंड को सौपी जिम्मेदारी