Team India announced for the 3 match ODI series against England! India gets new captain and vice-captain

India vs England Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ अपनी अंतिम सीरीज साल 2024 की शुरुआत में खेली थी, जो कि एक टेस्ट सीरीज थी। उस सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से जीत हासिल हुई थी।

हालांकि अब भारतीय टीम इंग्लिश टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है और इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी दो अलग खिलाड़ी संभालते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह दो खिलाड़ी कौन हैं, जो इंग्लैंड टी20 सीरीज (England T20 Series) में कप्तानी करते दिख सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

England से वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

England Cricket Team

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के साथ तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या संभाल सकते हैं।

श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या कर सकते हैं कप्तानी

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार इंग्लैंड वनडे सीरीज (England Odi Series) में श्रेयस अय्यर कप्तानी करते दिख सकते हैं। जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल खेलते दिखाई नहीं देंगे जिस वजह से कप्तानी की जिम्मेदारी इन दो खिलाड़ियों को दी जा सकती है।

हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा हो सकता है। चूंकि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की समाप्ति के बाद कई सीनियर खिलाड़ी रेस्ट करते दिखाई दे सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), हार्दिक पांड्या, साईं सुदर्शन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, खलील अहमद और हर्षित राणा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 AUCTION: ऋषभ पंत 27 करोड़ में बिके, श्रेयस अय्यर बने पंजाब किंग्स के कप्तान; जानिए अर्शदीप, रबाडा और स्टार्क की कीमत