Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में साउथ अफ्रीका के साथ चार मैचों की टी20 सीरीज खेल रहा है, जिसके दो मैच अभी शेष है। सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। टीम इंडिय को अभी कई सीरीज खेलना है। ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज के बाद भारत को अगले जनवरी में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की ODI सीरीज के लिए भिड़ना है जिसके लिए क्या होगी टीम आईए जानते हैं।

2024 टी20 वर्ल्ड कप के 4 खिलाड़ी टीम में हो सकते हैं शामिल

Team India

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को फरवरी में इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शामिल हुए महज 4 खिलाड़ी ही नजर आ सकते हैं। जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं। सेलेक्टर्स इन खिलाड़ियों को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेलने को कह सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम में जगह नहीं मिली थी। इस सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ गिल को मौका मिल सकता है। इसके बाद गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को भी इस सीरीज में डेब्यू का मौका मिल सकता है। वरुण ने टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया है लेकिन टेस्ट और वनडे में उन्हें अभी डेब्यू का मौका नहीं मिला है।

ईशान किशन की हो सकती है वापसी

बता दें टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी का मौका मिल सकता है। उन्हें अनुशानहीनता और घरेलू क्रिकेट ना खेलने के कारण काफी लंबे समय से टीम में शामिल नहीं किया गया है। ईशान अब लगातार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। बता दें ईशान आखिरी बार 2023 में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए थे।

ये हो सकती है संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, मयंक यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: सिर्फ और सिर्फ कोहली की सिफारिश पर भारत से ऑस्ट्रेलिया चला गया ये भारतीय खिलाड़ी, वरना कबके बाहर कर देते गंभीर-रोहित