Team India announced for the 3-match ODI series against England! Surya returns, Jaiswal and Mayank Yadav debut

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी अंतिम वनडे सीरीज श्रीलंका के साथ श्रीलंका में खेली थी और उस सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) अपनी अगली सीरीज जीत सकती है, क्योंकि यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ भारत में ही खेली जाएगी।

खबरों की मानें तो इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव डेब्यू कर सकते हैं। साथ ही साथ सूर्यकुमार यादव की भी वापसी हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही वनडे सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के साथ तीन वनडे मैच खेलेगी Team India

Team India

बता दें की टीम इंडिया (Team India)  को साल 2025 में फरवरी के महीने में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। साल 2025 की शुरुआत में इंग्लैंड टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है, जहां वह टीम इंडिया के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देगी। इस सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें सूर्यकुमार यादव की वापसी हो सकती है, जो कि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।

सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं वापसी

खबरों की मानें तो केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को वनडे टीम से ड्रॉप किया जा सकता है, जिस वजह से मैनेजमेंट एक बार फिर सूर्या को टीम में मौका देने की प्लानिंग बना रही है। यही नहीं बल्कि खबरें आ रही हैं की यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव भी अपना वनडे डेब्यू कर सकते हैं। खबरों के अनुसार चोटिल मोहम्मद शमी की जगह मयंक यादव को मौका दिया जा सकता है।

हालियां जानकारी के अनुसार यह वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए कराई जा रही है और इसीलिए इस सीरीज में केवल स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई देंगे। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसके लिए टीम का ऐलान नहीं हो जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! सचिन-द्रविड़ के बेटे के साथ सहवाग के भांजे का भी डेब्यू