Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी20आई मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर टी20 विश्व कप 2026 को ध्यान में रखते हुए कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका देंगे।

भारत बनाम इंग्लैंड की टी20आई सीरीज के लिए Team India

इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! CSK और मुंबई इंडियंस के 4-4 खिलाड़ी शामिल 1

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली आगामी 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए टीम इंडिया के हेड कोच कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। इस सीरीज को भारतीय टीम 2024 के टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से देख रही है, और इस बार टीम में कुछ नए चेहरों को मौका मिल सकता है। खासतौर पर चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है।

CSK के चार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के चार खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इनमें सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने आईपीएल के दौरान 500 से अधिक रन बनाए थे। दूसरे खिलाड़ी के रूप में शिवम दुबे, इसके अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है।

मुंबई इंडियंस के चार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मुंबई इंडियंस (MI) के चार खिलाड़ियों को भी इस सीरीज में मौका मिल सकती है। सबसे पहले नाम आता है सूर्यकुमार यादव का, जो टी20 टीम के कप्तान हैं। ईशान किशन इस बार विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। तिलक वर्मा को बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में जगह मिल सकती है। जसप्रीत बुमराह को भी इंग्लैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में मौका मिल सकता है।

ऐसी हो सकती है टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में फेयरवेल मैच खेलेंगे राहुल और शमी, फिर छोटे फॉर्मेट को हमेशा के लिए कहेंगे अलविदा