Team India: टीम इंडिया (Team India) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ज़िम्बाब्वे, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ खेलना है. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को जनवरी- फरवरी 2025 के महीने में 5 टी20 और 3 वनडे मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सिलेक्शन कमेटी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्रदान कर सकती है वहीं इस सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में रियान पराग और मयंक यादव को डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से खेली जाएगी टी20 सीरीज
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 22 जनवरी से 02 फरवरी के बीच में 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज का पहला मुक़ाबला चेन्नई, दूसरा कोलकाता,तीसरा राजकोट, चौथा मुक़ाबला पुणे और पांचवा मुक़ाबला मुंबई के मैदान पर खेला जाएगा.
इस सीरीज से जुड़ी आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया (की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नज़र आ सकते है और टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी टी20 मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलकर टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में सिलेक्शन कमेटी भारतीय टीम स्क्वाड में रियान पराग (Riyan Parag) और मयंक यादव (Mayank Yadav) जैसे स्टार खिलाड़ी को शामिल करके टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका प्रदान कर सकती है.
इन दोनों स्टार खिलाड़ी के अलावा भी सिलेक्शन कमेटी आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकती है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, मयंक यादव, हर्षित राणा, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह, नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत