Team India: टीम इंडिया (Team India) अभी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में अपने प्रदर्शन से धमाल मचा रही है। इस टूर्नामेंट के बाद टीम को WTC 2025-2027 के लिए पहली टेस्ट सीरीज जून में इंग्लिश टीम के साथ खेलना है। इस 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नए खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है। सीरीज में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को टेस्ट फॉर्मट में डेब्यू का मौका मिल सकता हैं।
IND vs ENG सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे रोहित
भारत अभी तो चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का हिस्सा है लेकिन इसके बाद टीम को इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए रिपोर्ट है रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इसका हिस्सा नही होंगे। जिस कारण टीम की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथ में थमाई जा सकती है।
दरअसल पिछले कुछ समय से कप्तान रोहित के टेस्ट फॉर्मेट पर सवाल उठ रहे हैं। जिस कारण रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें रोहित ने पहले ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिाय है।
चक्रवर्ती-अर्शदीप को मिल सकता है डेब्यू का मौका
जून में होने वाले इस सीरीज में मैनेजमेंट 2 गेंजबाजों स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका दे सकती है। दोनो खिलाड़ी वर्तमान में काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में भी जगह दी गई है।
दोनों खिालड़ियों ने टी20 और वनडे में पदर्पण कर लिया है अब बस उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू का इंतजार है। वरुण ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 14 विकेट लिए थे वहीं अर्शदीप सिंह भी फॉर्म में चल रहे हैं।
IND vs ENG के लिए संभावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायवसाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वाशिंगट सुंदर, नीतिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, आकाश दीप।
Disclaimer: IND vs ENG टेस्ट सीरीज लिए यह लेखक की सुझाई संभावित टीम है। इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन टीम के ऐलान होने के बाद भारतीय टीम कुछ ऐसी ही दिख सकती है।
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का ऐलान! केएल-कुलदीप बाहर, तो KKR के स्टार को मिला डेब्यू