Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में 22 नवंबर से 7 जनवरी के बीच में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज होने वाली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टीम इंडिया (Team India) के लिए यह ऑस्ट्रेलिया दौरा काफी अहम होने वाला है. अब तक सेलेक्शन कमेटी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन नहीं किया है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) समेत 4 खिलाड़ियों की वापसी करवाने का फैसला कर सकती है वहीं टीम के स्टार खिलाड़ी केएल राहुल को मोहम्मद सिराज की टीम स्क्वॉड से छुट्टी करने का भी फैसला कर सकती है.
शार्दुल, रहाणे समेत इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है वापसी का मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाले 5 टेस्ट मैचों के लिए सेलेक्शन कमेटी ने अब तक टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सेलेक्शन कमेटी सीरीज के महत्व को देखते हुए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में 4 दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी करने का फैसला कर सकती है.
रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शार्दुल ठाकुर, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) शामिल करने का फैसला करती है.
केएल राहुल और मोहम्मद सिराज हो सकते है बाहर
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच होने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के संभावित टीम स्क्वॉड में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को बाहर करने का फैसला कर सकती है. मोहम्मद सिराज की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं किया था वहीं दूसरी केएल राहुल (KL Rahul) ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में केवल एक अर्धशतकीय पारी खेली थी.
जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अगर यह दोनों स्टार खिलाड़ी न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में कुछ खास कर पाने में नाकाम रहते है तो सेलेक्शन कमेटी इन दोनों ही खिलाड़ियों को टीम स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और यश दयाल