टीम इंडिया (Team India): जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला गया था। जबकि अब इसके बाद साल 2025 में पाकिस्तान की मेजबानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत फरवरी में हो सकती है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा कर सकते हैं। जबकि आज हम बात करेंगे कि, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया का स्क्वाड क्या हो सकता है और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन साल 2017 के बाद होने जा रहा है।
Team India के कप्तान रहेंगे रोहित शर्मा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी और टीम चैंपियन बनी थी। जिसके बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ा ऐलान किया है और बताया कि, पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ही करेंगे।
रोहित शर्मा के अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के कई सीनियर खिलाड़ी खेलते हुए भी नजर आ सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्हीं खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। जिन्होंने वर्ल्ड कप 2023 खेला था। हालांकि, हमें 2-3 बदलाव स्क्वाड में देखने को मिल सकते हैं।
पाकिस्तान से है मुकाबला!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। जिसके चलते भारत और पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी में टक्कर 1 मार्च को लाहौर के मैदान पर हो सकती है।
चैंपियंस ट्रॉफी में इसके अलावा भारत को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से ग्रुप मुकाबला खेलना पड़ सकता है। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला 5 और 6 मैच को खेला जा सकता है। जबकि फाइनल मुकाबला लाहौर के मैदान पर 9 मार्च को खेला जा सकता है।
कुछ इस प्रकार हो सकती है Team India का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।