Team India: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेल रही है। इस टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन है। इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है, जिस वजह से सभी फैंस काफी खुश हैं।
इसी बीच अब अंतिम टेस्ट के लिए टीम इंडिया सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि आखिर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होने जा रहे अंतिम टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम कैसी है।
अंतिम टेस्ट की टीम आ गई सामने
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच की समाप्ति के बाद ही आर अश्विन से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके वजह से बीसीसीआई ने अंतिम दो टेस्ट के लिए नई टीम एक ऐलान किया है। बीसीसीआई ने इस टीम में तनुश कोटियन को भी मौका दिया है।
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि अंतिम मैच के लिए टीम में बदलाव किया जा सकता है। लेकिन अब खबर आ रही है कि इसमें कोई बदलाव नहीं होगा और यह टीम अंतिम टेस्ट के लिए भी सेम रहेगी।
सिडनी में खेला जाएगा लास्ट मैच
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा। यह मैच भी दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है। ऐसे में देखना हो काफी दिलचस्प रहेगा कि इस मैच में कौनसी टीम बाजी मारेगी।
अंतिम टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), रवीन्द्र जड़ेजा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा और तनुश कोटियन।