Team India

टीम इंडिया (Team India): भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच मौजूदा समय में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में जारी है. इसके बाद भी भारत को एक के बाद एक लगातार टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया के लिए आगे आने वाले समय में मजबूत टीमों का सामना करना है.

ऐसे में भारत को ऑस्ट्रेलिया का भी सामना करना है और दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है और इसमें तीन युवा तेज गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

Team India के लिए यह 3 गेंदबाज कर सकते हैं डेब्यू

Team India

अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो इसकी शुरुआत नवंबर में होगी और इसका पहला मैच 22 नवंबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस दौरे पर टीम को 5 मैचों की सीरीज खेलनी है और इसी वजह से टीम में 18 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का शामिल हो सकता है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप को इससे पहले भी टेस्ट मैचों में लाने की बात हो चुकी है. उनके अलावा खलील अहमद को भी इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है और उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.

टॉप वहीं आईपीएल 2024 के युवा सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव को भी मौका दिया जा सकता है. मयंक को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में भी मौका दिया गया है और अब उन्हें टेस्ट फॉर्मेट में भी मौका दिया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

पिछले दो दौरों से Team India ने ऑस्ट्रेलिया में दर्ज की है जीत

दरअसल, अगर पिछले दो दौरों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का वर्चसव रहा है और कंगारुओं को उनके घर में घुसकर हराया है. पिछले 10 सालों से टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टीम कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.

ऐसे में दोनों टीमों के बीच होने वाली इस श्रृंखला में काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी बहुत ही अहम होने वाली है और ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.

भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह, आवेश खान.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टी20 सीरीज में सबसे पहले जगह डिजर्व करते थे ये 4 खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर ने किया पक्षपात