Team India: भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां पर भारतीय टीम ने पांच मैचो की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 471 रन बनाए। इसके जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए हैं।
फैंस भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का लुत्फ उठा रहे हैं। अब इसी बीच भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच भी मुकाबला होने वाला है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है। इस स्क्वाड में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल जिताने वाले 2 सुपर स्टार खिलाड़ी को शामिल किया गया है। तो आईए जानते हैं इस स्क्वाड के बारे में-
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए Team India का ऐलान
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर शुभमन गिल की कप्तानी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के बीच ही भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो गया है।
दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के लिए टीम की घोषणा हो गई है। इसका आगाज जल्द ही होने वाला है। जिसके इस टीम की अगुवाई युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को सौंपी गई है। उनकी कप्तानी में टीम एक बार फिर से चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी।
युवराज सिंह की कप्तानी में खेलते दिखेंगे ये खिलाड़ी
बता दें कि WCL 2025 में इंडिया चैंपियंस की स्क्वाड में युवराज सिंह की अगुआई में शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, अनुरीत सिंह, पवन नेगी और धवल कुलकर्णी खेलते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन करेंगे।
MI- CSK को IPL जिताने वाले 2 सुपरस्टार्स को मौका
इस टीम में भारत के 2 धुरंधर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने अपने प्राइम टाइम में अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई है। वह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह और चेन्नई सुपर किंग्स के अंबती रायडू हैं।
20 जुलाई को भिड़ेगी भारत-पाक
बताते चलें कि WCL 2025 की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। जिसमें पहला मुकाबला इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट में भारतीय चैंपियंस अपना पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस के साथ खेलेगी। इस मैच में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के धुरंधर आपस में भिड़ते दिखाई देंगे।
पिछले साल युवराज सिंह की कप्तानी में चैंपियन बनी थी इंडिया
ज्ञात हो कि युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस पिछले साल WCL 2024 में चैंपियन बनी थी। उनकी शानदार कप्तानी में टीम ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। भारत ने तब फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी पर को अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भी इंडिया से वैसे प्रदर्शन की ही उम्मीद रहेगी।
WCL 2025 के लिए इंडिया चैंपियंस का स्क्वाड
युवराज सिंह (कप्तान), शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, सौरभ तिवारी, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, गुरकीरत मान, राहुल शर्मा, नमन ओझा, राहुल शुक्ला, आरपी सिंह, विनय कुमार, अनुरीत सिंह, पवन नेगी और धवल कुलकर्णी।