चैंपियंस ट्रॉफी: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर अभी तक कोई भी स्थिति साफ़ नहीं है क्योंकि इस बार ये टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजेगा या नहीं इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
ऐसे में अगर भारत ने वहां का दौरा नहीं किया तो इस टूर्नामेंट का हाइब्रिड मॉडल पर होना लगभग तय है. हालाँकि, इस मेगा इवेंट के लिए 15 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं और अगर भारत तैयार होता है तो ये पाकिस्तान के लिए रवाना हो सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अभी तक स्थिति नहीं है स्पष्ट
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक रिश्ते कुछ खास नहीं हैं और इसी वजह से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल रहता है. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि BCCI इस पर अपना क्या रुख अपनाती है.
अगर भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया तो इस टूर्नामेंट को एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल पर कराया जा सकता है. ऐसे में टीम इंडिया अपने मुकाबले किसी तटस्थ स्थान पर खेल सकती है और ये दुबई हो सकता है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में ये खिलाड़ी हो सकते हैं टीम में शामिल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे क्योंकि वे फिलहाल टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में कप्तान हैं. ऐसे में वे अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर शुभमन गिल को जगह दे सकते हैं.
इसके अलावा इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया का उपकप्तान भी नियुक्त किया जा सकता है. बुमराह के अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम का हिस्सा होंगे क्योंकि वे पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं.
तो वहीं ऑलराउंडर की सूची में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा का नाम शामिल हो सकता है. इसके अलावा मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहमद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.