Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, अय्यर-गिल की वापसी, ऋतुराज-बुमराह-हार्दिक बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India की हुई घोषणा, अय्यर-गिल की वापसी, ऋतुराज-बुमराह-हार्दिक बाहर

Team India Squad: 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड घोषित कर दिया है। स्क्वाड में कई खिलाड़ियों की वापसी की बात हो रही थी लेकिन ज्यादा हैरानी भरे फैसले नहीं देखने को मिले। वहीं, विकेटकीपर ऋषभ पंत को बरकरार रखा गया है, जिनको लेकर कहा जा रहा था कि उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप किया जा सकता है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कप्तान के रूप में शुभमन गिल की वापसी हुई है, जो पिछली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वहीं, उपकप्तान श्रेयस अय्यर को भी चुना गया है लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए गिल और अय्यर की टीम इंडिया (Team India) में हुई वापसी

न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए Team India की हुई घोषणा, अय्यर-गिल की वापसी, ऋतुराज-बुमराह-हार्दिक बाहर

भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज नहीं खेल पाए थे। गिल को कोलकाता टेस्ट के दौरान गर्दन में इंजरी हो गई थी और फिर वह गुवाहाटी टेस्ट नहीं खेल पाए थे। इसके बाद, उन्हें वनडे सीरीज से आराम दिया गया था ताकि वो पूरी तरह से फिट हो जाएं। हालांकि, अब वो एक बार फिर वनडे टीम में वापस आ गए हैं और टीम इंडिया (Team India) की कमान संभालेंगे।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान इंजरी का शिकार होने वाले श्रेयस अय्यर भी उपकप्तान बनकर टीम इंडिया में वापस आ गए हैं। अय्यर फिलहाल बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और अपनी रिकवरी में लगे हुए हैं। जल्द ही उनके विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेलने की संभावना है। अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो फिर अय्यर वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं।

शतक बनाने के बावजूद ऋतुराज हुए ड्रॉप, इन 2 खिलाड़ियों को भी किया गया बाहर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ का चयन हुआ था और उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में बेहतरीन शतक भी बनाया था। वहीं, हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा। इसके बावजूद ऋतुराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वाड से ड्रॉप कर दिया गया है। इसकी वजह श्रेयस अय्यर की वापसी है, जो फिट होने पर नंबर 4 पर खेलेंगे।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड से ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा तिलक वर्मा और ध्रुव जुरेल को भी ड्रॉप कर दिया गया है। तिलक को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के आखिरी वनडे में मौका मिला था, जिसमें उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी, जबकि उन्होंने गेंदबाजी करते हुए 0/29 के आंकड़े दर्ज किए थे। वहीं, जुरेल पूरी सीरीज बेंच पर रहे थे और अब उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह का टीम इंडिया (Team India) के वनडे स्क्वाड में नहीं हुआ चयन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह के चयन की संभावना कम ही थी, क्योंकि खबरें आ रही थीं कि टी20 वर्ल्ड कप और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 5 टी20 को देखते हुए इन्हें आराम दिया जा सकता है। हार्दिक को लेकर बीसीसीआई ने बताया कि हार्दिक पांड्या को एक मैच में 10 ओवर गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं मिली है, और आगामी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए, उनके कार्यभार को नियंत्रित किया जा रहा है। वहीं, बुमराह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें आराम दिया गया है।

इन दोनों के ना खेलने के कारण नितीश कुमार रेड्डी और मोहम्मद सिराज को फायदा हुआ है। नितीश भी पेस ऑलराउंडर हैं और काफी समय से हार्दिक के बैकअप के रूप में उन्हें तैयार किया जा रहा है। वहीं, सिराज की वापसी हुई है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे।

ईशान किशन और मोहम्मद शमी की वापसी की रिपोर्ट्स साबित हुईं गलत

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर ईशान किशन और मोहम्मद शमी की वापसी की रिपोर्ट्स काफी दिन से चल रही थीं लेकिन अब वो गलत साबित हो गई हैं। ईशान को टी20 टीम में ही रखा गया है और उनका चयन वनडे के लिए नहीं हुआ है। जानकारी मिल रही थी कि ऋषभ पंत को ड्रॉप कर ईशान को मौका मिल सकता है लेकिन चयन समिति ने दूसरे विकेटकीपर के रूप में पंत पर ही भरोसा बरकरार रखा है।

वहीं, घरेलू क्रिकेट में खेलकर लगातार अपनी फिटनेस और प्रदर्शन का सबूत पेश कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी निराश होना पड़ा है। शमी एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह बनाने में नाकामयाब रहे और उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। अब शायद उनके लिए 2027 वनडे वर्ल्ड कप के दरवाजे भी काफी हद तक बंद हो गए हैं। न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए पेस अटैक में मोहम्मद सिराज के साथ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और प्रसिद्ध कृष्णा को चुना गया है।

न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान)*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल

FAQs

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
शुभमन गिल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
11 जनवरी

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, अय्यर-गिल की वापसी, ऋतुराज-बुमराह-हार्दिक बाहर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!