Team India announced for the ODI series with England before IPL 2025! 6 players of Gambhir's favorite KKR included

Team India: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 का आगाज अगले साल मार्च या अप्रैल में हो सकता है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि आईपीएल 2025 से पहले टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

इस सीरीज के लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर की पसंदीदा आईपीएल टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के 6 खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेलगी Team India

Team India

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जनवरी में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी और इसको लेकर आई खबर के अनुसार इसमें भारत की ओर से केकेआर के 6 खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं। मालूम हो कि भारत और इंग्लैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है।

इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज में केकेआर के जिन खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) के लिए मौका मिल सकता है, उनमें वरुण चक्रवर्ती, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा शामिल हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा ही निभाते दिखाई देंगे।

इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, इस टीम में 29.25 करोड़ की बोली लगाकर ख़रीदा