बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाले ODI-T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 5 पर्ची खिलाड़ियों को मौका, तो बुमराह नए कप्तान 1

टीम इंडिया (Team India): 19 सितंबर से इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जबकि इसके बाद 6 अक्टूबर से दोनों टीमें 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगी। जिसके लिए बहुत जल्द टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। यह सीरीज भारत की मेजबानी में खेली जाएगी।

वहीं, साल 2025 में बांग्लादेश अगस्त में भारत की मेजबानी कर सकता है और दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जा सकती है। साल 2025 में बांग्लादेश के साथ ODI-T20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड कैसा हो सकता है और किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है आज हम इस पर चर्चा करेंगे।

Advertisment
Advertisment

बुमराह हो सकते हैं इस दौरे पर कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ अगस्त में होने वाले ODI-T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 5 पर्ची खिलाड़ियों को मौका, तो बुमराह नए कप्तान 2

बता दें कि, अगले साल खेले जाने वाले बांग्लादेश के साथ ODI-T20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कर सकते हैं। क्योंकि, साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेला जाना है और इस टूर्नामेंट के बाद रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट की कप्तानी भी छोड़ सकते हैं।

जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में बुमराह को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया जा सकता है। बुमराह को दोनों ही सीरीज में कप्तानी मिल सकती है। बता दें कि, बुमराह इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकें हैं और उन्हें इंटरनेशनल स्तर पर कप्तानी करने का अनुभव भी है।

5 पर्ची खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड हमेशा ही अच्छा रहा है। जिसके चलते इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। जिनका प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई बांग्लादेश के खिलाफ ODI-T20 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में 5 ऐसे पर्ची खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। जिनकी सेटिंग अंदर तक तक है और इन्हें सेटिंग के चलते ही टीम में मौका मिलता है। जिसमें शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, खलील अहमद, ऋषभ पंत और शुभमन गिल का नाम शामिल हो सकता है।

संभावित ODI-T20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

Also Read: राहुल-अय्यर-सिराज की छुट्टी, तो ईशान-शमी-सूर्या की वापसी, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित!