Team India

Team India: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें पहला मुकबाला भारत के पक्ष में जाता दिख रहा है। भारत को WTC फाइनल के नजरिए से यह सीरीज जीतना बहुत जरूरी है। भारत को इस सीरीज के बाद कई सीरीज खेलना है। भारत को जुन 2026 में अफगानिस्तान के साथ घरेलू मैदान पर ही एक टेस्ट मुकाबला खेलना है। इस मुकाबले के क्या हो सकती है टीम इंडिया (Team India) आईए जानते है-

सीरीज में नजर नहीं आएंगे रोहित

Team India

Advertisment
Advertisment

मौजूदा समय में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आगामी साल 2026 में होने वाले टेस्ट मुकाबले में नजर नहीं आएंगे। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रोहित इस साल WTC फाइनल के बाद अपने टेस्ट करियर पर विराम लगा सकत हैं। WTC 2025 के फाइनल के बाद रोहित संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। बता दें रोहित ने पहले ही क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मट टी20 से संन्यास ले लिया है।

 ऋषभ पंत संभाल सकते हैं Team India की कप्तानी

अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हैं तो टीम में उनकी जगह ऋषभ पंत कप्तान के रूप एक अच्छा विकल्प हैं। अगर रोहित कप्तानी छोड़ते हैं तो ऋषभ पंत को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। ऋषभ पंत अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने भले ही इससे पहले टीम इंंडिया की कमान नहीं संभाली है लेकिन उनमें कप्तान बनने की सारी काबिलीयत है। बता दें मैनेजमेंट वर्क लोड के कारण उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाऐंगे।

 गिल के कंधों पर उपकप्तानी का भार!

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है। उन्हें पहले ही सफेद गेंद का उपकप्तान बनाया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है आने वाले समय शुभमन को टेस्ट टीम में उपकप्तान का भार सौंपा जा सकता है। सेलेक्टर्स पहले ही शुभमन गिल में भविष्य का कप्तान और उपकप्तान देखती है। इस कारण यह फैसला लिया जा सकता है।

संभावित Team India

ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, साई सुदर्शन, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, वाशिंगटन सुदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: कोच गंभीर ने अचानक लिया बड़ा फैसला, BGT में टीम इंडिया का कप्तान किया चेंज, अब ये खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी