बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने बेहद ही शानदार जीत दर्ज करते हुए 3-0 से सूपड़ा भी साफ़ किया है। टी20 में सूर्या की कप्तानी वाली टीम इस समय आग उगल रही है लेकिन इस टीम की अग्नि परीक्षा अगले महीने होगी, जब टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर भारत को 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 8 नवंबर से होगी और आखिरी मैच 15 नवंबर को खेला जाएगा। हालांकि, इस दौरे में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये जानते हैं, टीम इंडिया में क्या बदलाव हो सकते हैं और किन 15 खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।
बदल जाएगी सलामी जोड़ी!
अगले महीने जब टीम इंडिया साऊथ अफ्रीका दौरे पर जाएगी, तो इस बात की उम्मीद है कि टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बदलाव देखने को मिले। टी20 सीरीज में नियमित ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल हैं लेकिन बांग्लादेश सीरीज से उन्हें आराम दिया गया था। ऐसे में अफ्रीका टी20 सीरीज से वापसी हो सकती है। दोनों ही इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में इनका प्रदर्शन अच्छा था। जायसवाल ने जहाँ 189 तो गिल ने 164 रन बनाए थे। वहीं, जब ये दोनों वापस आ जाएंगे, तो संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को बाहर कर दिया जाएगा।
शानदार प्रदर्शन के बावजूद संजू होंगे बाहर!
संजू सैमसन इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं लेकिन जैसे ही शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की एंट्री टीम इंडिया में होगी, तो संजू सैमसन को ही बाहर होना पड़ेगा। बांग्लादेश टी20 सीरीज में उन्होंने ओपनिंग की थी लेकिन मिडिल ऑर्डर में उनके लिए फिलहाल कोई जगह भी नहीं दिखती है क्योंकि ऋषभ पंत पहले से ही एक परमानेंट कीपर हैं। संजू ने इस टी20 सीरीज में 3 मैचों में 150 रन बनाए थे। तीसरे टी20 में तो उन्होंने शतक भी जमाया था। संजू ने 111 रन बनाए थे लेकिन बावजूद इसके उन्हें बाहर होना पड़ेगा।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
अफ्रीका टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। वहीं, इसके आलावा टीम में शुभमन गिल और जायसवाल की एंट्री के बाद ऋषभ पंत की भी बतौर कीपर वापसी हो सकती है। इसके बाद स्क्वॉड में रिंकू सिंह का रहना तय है, जो अपने प्रदर्शन से लगातार बवाल काट रहे हैं। बांग्लादेश टी20 सीरीज में उन्होंने ताबड़तोड़ 61 रन बनाए थे। वहीं, नितीश रेड्डी पहली बार विदेशी दौरे पर जा सकते हैं। उन्होंने पूरी सीरीज में 90 रन बनाने के साथ 3 विकेट भी लिए हैं जबकि हार्दिक पांड्या का रहना तय ही है। हार्दिक ने 1 विकेट लेने के साथ 118 रन भी बनाए हैं। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को मौका मिल सकता है जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई हो सकते हैं।
साऊथ अफ्रीका दौरे पर ऐसी हो सकती है टीम इंडिया
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नितीश रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह