टीम इंडिया (Team India): भारत और बांग्लादेश को इसी महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आमने-सामने होना है और ऐसे में टीम इंडिया (Team India) में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. भारतीय टीम के खिलाड़ी लगभग 40 दिनों के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करते हुए दिखाई देंगे.
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं को मौका दिया जा सकता है. यही नहीं CISF जवान के बेटे का इस श्रृंखला में डेब्यू भी हो सकता है.
सरफराज, पडिक्कल और जुरेल को मिल सकता है मौका
अगर बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर नजर डालें तो टीम इंडिया (Team India) इस श्रृंखला में भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया का सकता है. इसी कड़ी में सरफराज को भी मौका मिल सकता है और उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था.
तो वहीं जुरेल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना डेब्यू किया था और उन्होंने इस श्रृंखला के चौथे मैच में एक मैच जिताऊ पारी खेली थी. ऐसे में उन्हें भी मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा पडिक्कल को भी इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है.
CISF जवान के बेटे को भी डेब्यू करने का मिल सकता है मौका
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में CISF जवान के बेटे को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. बता दें कि हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के स्टार पेसर अर्शदीप सिंह हैं.
बता दें कि मौजूदा समय में भारतीय टीम में कोई भी एक अच्छा बाएं हाथ का तेज गेंदबाज नहीं है और टीम इंडिया को इसकी तलाश है. तो वहीं अर्शदीप सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और ऐसे में अब उन्हें टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया जा सकता है.
इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट श्रृंखला की शुरुआत 19 सितम्बर से होगी और पहला मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज को रोहित शर्मा एंड कंपनी अपने नाम कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति और भी अधिक मजबूत करना चाहेगी.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: इस गुमनाम गेंदबाज ने रचा इतिहास, टी20 में चारों ओवर फेंके मेडन, एक भी गेंद बल्ले पर टच नही कर पाए बल्लेबाज