Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है.
15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि टीम मैनेजमेंट आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलने वाले स्टार भारतीय खिलाड़ियों को ही मौका देने जा रही है. उनके अलावा किसी अन्य फ्रेंचाइजी से खेलने वाले खिलाड़ियों को 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में मौका नहीं दिया जाएगा.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए MI के पूर्व कप्तान को मिलेगी जिम्मेदारी
19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के लिए चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी आईपीएल क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को प्रदान कर सकते है.
रोहित शर्मा की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट वो टीम इंडिया (Team India) के लिए साल 2022 से कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. जिस कारण से सेलेक्शन कमेटी टेस्ट क्रिकेट में अभी रोहित शर्मा के साथ ही जाना चाहती है.
MI, CSK,RCB और RR के इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश (Bangladesh) टेस्ट सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फ्रेंचाइजी से रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की बात करें तो उस फ्रेंचाइजी से विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वयस्क और रजत पाटीदार को मौका मिल सकता है. राजस्थान रॉयल्स (RR) की फ्रेंचाइजी से यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और रियान पराग को मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, विजय कुमार वयस्क, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, रियान पराग और रजत पाटीदार
यह भी पढ़े: 20 दिन पहले बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन! सूर्या को रेस्ट, ये फ्लॉप खिलाड़ी कैप्टन