Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

U19 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK का खिलाड़ी बना कप्तान, 14 साल के सूर्यवंशी को भी मौका

U19 Asia Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK का खिलाड़ी बना कप्तान, 14 साल के सूर्यवंशी को भी मौका

Team India Announced For U19 Asia Cup: एशिया कप का रोमांच अगले महीने फिर से नजर आएगा। हालांकि, इस बार एशिया कप सीनियर या फिर ए टीमों के बीच नहीं, बल्कि जूनियर लेवल यानी अंडर-19 टीमों के बीच खेला जाएगा। जी हां, 12 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप का आयोजन दुबई में होने वाला है, जिसमें भारत भी शामिल है।

एशिया कप (Asia Cup) में भारतीय टीम को ग्रुप ए में जगह मिली है, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान भी है। टूर्नामेंट के लिए शुक्रवार को बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने भारत के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

CSK के आयुष म्हात्रे को बनाया गया U19 Asia Cup के लिए कप्तान

U19 Asia Cup के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK का खिलाड़ी बना कप्तान, 14 साल के सूर्यवंशी को भी मौका

बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के लिए कप्तानी में कोई फेरबदल नहीं किया है और आयुष म्हात्रे को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया है, जो पहले भी कई मौकों पर टीम को लीड कर चुके हैं। उपकप्तानी की जिम्मेदारी विहान मल्होत्रा को सौंपी गई है।

बता दें कि आयुष म्हात्रे को हाल ही में रणजी ट्रॉफी में खेलने के कारण एशिया कप राइजिंग स्टार की टीम में नहीं चुना गया था लेकिन अब उन्हें दुबई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए ना सिर्फ सेलेक्ट किया गया है, बल्कि टीम की कमान भी सौंपी गई है।

आयुष म्हात्रे ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल 2025 में भी कुछ कमाल की पारियां खेली थी। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने बीच सीजन इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था और इस बार रिटेन भी किया है।

वैभव सूर्यवंशी समेत कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए हुआ चयन

एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के लिए चुने गए स्क्वाड में काफी सारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिसमें 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का नाम भी शामिल है। सभी की नजर वैभव पर रहने वाली है, क्योंकि उनका तूफानी अंदाज गेंदबाजों के लिए काल बन सकता है। हाल ही में वैभव ने एशिया कप राइजिंग स्टार में 32 गेंदों में में शतक जड़ दिया था। वहीं, इससे पहले आईपीएल 2025 में भी उन्होंने 35 गेंदों में हंड्रेड बनाया था।

टीम इंडिया के स्क्वाड में अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के लिए दो विकेटकीपर के रूप में अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह को चुना गया है। वहीं, वेदांत त्रिवेदी, युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, उद्धव मोहन और एरॉन जॉर्ज का भी चयन हुआ है। इसके अलावा किशन कुमार सिंह भी चुने गए हैं लेकिन उनका चयन फिटनेस पर निर्भर करेगा।

अंडर-19 एशिया कप के लिए जूनियर चयन समिति ने टीम इंडिया के लिए चार स्टैंडबाई प्लेयर भी चुने हैं, जिसमें राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे, बी.के. किशोर और आदित्य रावत का नाम शामिल है।

अंडर-19 एशिया कप (Under-19 Asia Cup) के लिए भारत का स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा ​​(उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह*, उधव मोहन, आरोन जॉर्ज

स्टैंडबाई प्लेयर्स: राहुल कुमार, हेमचुदेशन जे, बी.के. किशोर, आदित्य रावत

U19 एशिया कप में भारत के मैचों का शेड्यूल

क्रम सं. दिन तारीख मुकाबला प्रतिद्वंद्वी मैदान / स्थल
1 शुक्रवार 12 दिसंबर पहला वनडे क्वालीफायर 1 आईसीसी अकैडमी
2 रविवार 14 दिसंबर दूसरा वनडे पाकिस्तान आईसीसी अकैडमी
3 मंगलवार 16 दिसंबर तीसरा वनडे क्वालीफायर 3 द सेवन्स
4 शुक्रवार 19 दिसंबर पहला सेमीफ़ाइनल A1 बनाम B2 आईसीसी अकैडमी
5 शुक्रवार 19 दिसंबर दूसरा सेमीफ़ाइनल B1 बनाम A2 द सेवन्स
6 रविवार 21 दिसंबर फ़ाइनल तय होना बाकी तय होना बाकी

बता दें कि ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान के साथ क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 3 वाली टीमों को भी रखा गया है, जिनका नाम अभी नहीं निर्धारित हुआ है। वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और क्वालीफायर 2 में आने वाली टीम शामिल है।

FAQs

अंडर-19 एशिया कप कहां खेला जाना है?
अंडर-19 एशिया कप दुबई में खेला जाना है।
अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी कौन संभालेगा?
अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया की कप्तानी आयुष म्हात्रे संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, अफ्रीका टी20 सीरीज में वापसी करेंगे ये दो दिग्गज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!