Team India Squad For U19 World Cup 2026: युवा खिलाड़ियों के सबसे बड़े टूर्नामेंट अंडर-19 वर्ल्ड कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। इस बार यह 15 जनवरी से 6 फरवरी तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया के पास है। टूर्नामेंट के लिए अब तक काफी सारी टीमों ने अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है, जिसमें अब टीम इंडिया का नाम भी शामिल हो गया है।
बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट कमिटी ने 27 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ-साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इन दो खिलाड़ियों को मिली टीम इंडिया (Team India) की लीडरशिप की जिम्मेदारी

चयन समिति ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की लीडरशिप में कोई भी बदलाव नहीं किया है। माना जा रहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में हार से एशिया कप का ख़िताब गंवाने के बाद शायद कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चयनकर्तओं ने आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा की जोड़ी पर अपना भरोसा कायम रखा है। आयुष को कप्तान बनाया गया है, जबकि विहान को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
हालांकि, ये दोनों ही खिलाड़ी अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले बेनोनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की यूथ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। इसके पीछे की वजह इंजरी है। दोनों खिलाड़ी अपनी चोटों के आगे के इलाज के लिए बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जाएंगे और बाद में वर्ल्ड कप के लिए टीम में शामिल होंगे। इनके स्थान पर दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए युवराज गोहिल और राहुल कुमार को चुना गया है। हालांकि, कप्तानी की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी को दी गई है। वहीं, उपकप्तान के रूप में आरोन जॉर्ज नजर आएंगे।
टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए वैभव सूर्यवंशी समेत ये खिलाड़ी शामिल
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए चयन समिति ने ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जो हाल ही में यूएई में खेले गए एशिया कप में नजर आए थे। धाकड़ ओपनर वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर चर्चा का विषय होंगे और उनके ऊपर अंडर-19 वर्ल्ड कप में जलवा दिखाने की जिम्मेदारी होगी। आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी और विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू पर भी सभी की नजर होगी।
अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उधव मोहन
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, यूएसए और बांग्लादेश के साथ है। 15 जनवरी को बुलावायो में यूएसए के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।
बता दें कि टूर्नामेंट के पहले दौर में 16 टीमें चार-चार टीमों के चार ग्रुप में विभाजित हैं। बारह टीमें – प्रत्येक ग्रुप से तीन – अगले दौर में पहुंचेंगी, जहां टीमों को छह-छह टीमों के दो ग्रुप में विभाजित किया जाएगा। प्रत्येक समूह से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। टूर्नामेंट का समापन 6 फरवरी को हरारे में फाइनल के साथ होगा।