Team India: इस साल भारतीय टीम (Team India) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इस साल टीम की शुरुआत हार के साथ हुई थी। नवंबर-जनवरी में खेले गए टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद से टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे थे। टीम को अब एक बार फिर से टेस्ट सीरीज खेलना है।
भारत को वेस्टइंडीज (IND vs WI) के साथ अक्टूबर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इससे पहले दोनों टीमें साल 2023 में आखिरी बार टेस्ट सीरीज खेलती नजर आई थी जिसमें भारत ने बाजी मारी थी। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम-
2675 दिनों बाद Hardik Pandya की टेस्ट में हो सकती है वापसी
टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर 2025 में वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सीरीज के लिए भारत के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की वापसी हो सकती है। दरअसल हार्दिक लंबे फॉर्मेट में खेलना कम पसंद करते हैं।
लंबे फॉर्मेट में चोटिल होने के कारण वह इसमें शिरकत नहीं होते हैं। हार्दिक लगभग-लगभग 6 साल से ज्यादा समय से टेस्ट क्रिकेट में नहीं खेले हैं। वह आखिरी बार साल 2018 में ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। हार्दिक ने अपने टेस्ट करियर में केवल 11 मुकाबले ही खेले हैं, जिसमें उन्होंन 532 रन और 17 विकेट लिए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू का मौका
अक्टूबर में होने वाले इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जिसमें बल्लेबजा रिंकू सिंह, गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर और मयंक यादव को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बता दें तीनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। इस मैच के बाद उन्हें
IND vs WI के लिए संभावित Team India
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, अर्जुन तेंदुलकर, मयंक यादव।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ यह टीम लेखर की निजी राय है। अभी तक इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि बीसीसीआई कुछ दिनों में सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6…. अग्रवाल का रणजी में कोहराम, रोहित के अंदाज में गेंदबाजों को कूटा, खेल डाली 366 रन की ताबड़तोड़ पारी