टीम इंडिया (Team India) को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है और बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है।
लेकिन इसके पहले ही टीम इंडिया (Team India) के समर्थकों को एक बड़ा झटका लग चुका है और इसके अनुसार, टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने इंजरी वजह से अब खेलने से मना कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
चोटिल हुआ Team India का यह खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के पहले टेस्ट मुकाबले से कुछ दिन पहले ही बड़ा झटका लग गया और टीम का एक सीनियर खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो गया। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे इंजर्ड हो गए हैं और इसी वजह से अब खबरें आ रही हैं कि, इन्होंने लिस्टेरशायर की टीम को छोड़ने का फैसला किया है। लिस्टेरशायर की टीम को अभी अपने 2 और मैच खेलने हैं लेकिन इसके पहले रहाणे की चोट से समर्थकों को कहीं न कहीं मायूस जरूर किया है।
Had a fantastic time in England with Leicestershire. Taking back wonderful memories , and some valuable learnings. Immense thanks to the fans for their incredible support throughout the journey. Now time to prepare for home season. pic.twitter.com/nUZzptt7XJ
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) September 16, 2024
Team India से चल रहे हैं बाहर
भारतीय बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने आखिरी मर्तबा साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच खेला था और इसके बाद से ही ये टीम इंडिया (Team India) के थिंक टैंक से बाहर चल रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद भी ये डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार हिस्सा ले रहे हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में इनका प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है। अजिंक्य रहाणे के बारे में यह खबर आई है कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें साफतौर पर मना कर दिया गया है कि, इनका चयन भारतीय दल में नहीं होगा।
इस प्रकार का रहा है करियर
अगर बात करें अजिंक्य रहाणे के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इसके साथ ही इन्होंने ओडीआई क्रिकेट में 90 मैचों की 87 पारियों में 2963 रन बनाए हैं और टी20 की बात करें तो इन्होंने 20 मैचों कि 20 पारियों में 373 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – ना जाने इस खिलाड़ी ने जय शाह पर कौन सा जादू कर रखा है, हर बार होता फ्लॉप, फिर भी फ्री में ऐंठ रहा 5 करोड़