टीम इंडिया (Team India) इस समय अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निंदनीय है। भारतीय टीम इस सीरीज का दूसरा मुकाबला खेल रही है और सभी को उम्मीदें थी कि, टीम इंडिया पहले मुकाबले को हारने के बाद दूसरे मुकाबले में बेहतरीन खेल दिखाएगी। मगर इस मुकाबले में भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हार मान ली है और अब ये मुकाबला भी हाथ से जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के आखिरी मुकाबले के बाद टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर से संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India के सीनियर खिलाड़ी करेंगे संन्यास का ऐलान
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले के समाप्त होते ही टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने संन्यास का ऐलान करते हुए दिखाई देंगे। भारत और न्यूजीलैंड के दरमियान टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े मैदान में 1 नवंबर 2024 से खेला जाएगा। ये मैच इन दोनों ही दिग्गजों के लिए आखिरी साबित हो सकता है।
इस वजह से संन्यास का ऐलान करेंगे Team India के दिग्गज
टीम इंडिया (Team India) के दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, ये दोनों ही खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से खुश नहीं हैं और इसी वजह से ये टीम की भलाई के लिए ये फैसला कर सकते हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान पहली पारी में 2 तो वहीं दूसरी पारी में 52 रन बनाए थे। वहीं बल्लेबाज़ विराट कोहली की बात करें तो इन्होंने पहली पारी में 0 तो वहीं दूसरी पारी में इन्होंने 70 रन बनाए थे। दूसरे मैच की पहली पारी की बात करें तो रोहित शर्मा ने इस पारी में जीरो तो वहीं विराट ने एक रन बनाया था। अगर तीसरे मैच में भी यही खराब प्रदर्शन जारी रहा तो फिर इनके पास संन्यास के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है।
WTC से बाहर हो सकती है Team India
टीम इंडिया (Team India) जिस हिसाब से प्रदर्शन कर रही है उसे देखने के बाद यही लग रहा है कि, भारतीय टीम अब कहीं ‘WTC 2025’ के फाइनल से बाहर न हो जाए। दरअसल बात यह है कि, भारतीय टीम को अभी 6 मैच खेलने हैं और इनमें से अगर भारतीय टीम 4 मैच जीतने में सफल हो पाती है तभी ‘WTC 2025’ के लिए दरवाजे खुलेंगे।
इसे भी पढ़ें – अगर गलती से भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में चुना गया ये अनुभवी खिलाड़ी, तो पाकिस्तान की धरती पर नाक कटाएगी टीम इंडिया