Team India Batter Virat Kohli VVIP Treatment: भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी आए, जिन्हें खास दर्जा प्राप्त हुआ और इसका उन्होंने फायदा भी उठाया। कहा जाता है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जिनके सामने बीसीसीआई भी झुकती नजर आई और कुछ ऐसा ही हाल दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर भी है। जहां बोर्ड को खिलाड़ियों के साथ सख्त रवैये के लिए जाना जाता है लेकिन टीम इंडिया (Team India) की रन मशीन विराट के सामने उसका ढीला रवैया सामने आया है।
विराट कोहली को टीम इंडिया (Team India) के उन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है, जो अपने मन मुताबिक चीजों को करने के लिए जाने जाते हैं। कप्तान रहते हुए विराट ने कई चीजें ऐसे की, जो भारतीय क्रिकेट में पहले नहीं देखने को मिली थी। टीम से अलग यात्रा करना, पत्नी के साथ अलग रहना और विदेशी दौरों पर भी अपने ही हिसाब से चीजें करते थे।
हालांकि, जब विराट का कद कुछ कम हुआ तो बीसीसीआई ने इसको लेकर सख्त नियम बनाए। हालांकि, अब एक मामला फिर सामने आया है, जिससे पता चलता है कि बोर्ड टीम इंडिया (Team India) के इस बल्लेबाज को अभी भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट दे रहा है। चलिए आपको हम बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
फिटनेस टेस्ट के लिए भारत नहीं आए विराट कोहली
इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम (Team India) ब्रेक पर थी लेकिन अब 9 सितंबर से एशिया कप के द्वारा टीम इंडिया के इंटरनेशनल सीजन की शुरुआत होने वाली है। आगामी कुछ महीनों में भारत को लगातार खेलना है। इसी वजह से नए सत्र की शुरुआत से पहले हाल ही में बीसीसीआई ने बेंगलुरु स्थित क्रिकेट ऑफ एक्सीलेंस में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया, जिसमें वनडे कप्तान रोहित शर्मा और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल समेत कई प्रमुख खिलाड़ी शामिल थे।
फिटनेस टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली को भी बेंगलुरु आना चाहिए था लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। बीसीसीआई की तरफ से विराट को खास ट्रीटमेंट मिला और उनका फिटनेस टेस्ट कुछ अधिकारियों की मौजूदगी में इंग्लैंड में ही हुआ। बता दें कि विराट ज्यादातर लंदन में ही रहते हैं, क्योंकि उन्हें अपने बच्चों के लिए प्राइवेसी चाहिए। इसी वजह से जब भी वह टीम इंडिया के साथ नहीं होते हैं तो लंदन में ही अपनी पत्नी और बच्चों के साथ समय बिताते हैं।
Team India के लिए अब सिर्फ एक फॉर्मेट खेलते हैं विराट कोहली
भारतीय टीम के लिए साल 2008 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले विराट कोहली कई साल तीनों ही फॉर्मेट में अपनी चमक बिखेरते रहे। हालांकि, कोविड के दौरान उनका खराब दौर आया और उनके बल्ले से शातकों का सूखा सा हो गया। इसके बाद, विराट ने फिर अपनी फॉर्म हासिल की और कुछ कमाल की पारियां खेली। 2023 वनडे वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंकर रोल अच्छी तरह निभाया।
हालांकि, जब भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता तो विराट ने इस फॉर्मेट से इंटरनेशनल लेवल पर संन्यास ले लिया। माना जा रहा था कि वह वनडे और टेस्ट खेलते रहेंगे लेकिन इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले आईपीएल के दौरान कोहली ने इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह दिया। अब टीम इंडिया के लिए विराट सिर्फ वनडे में नजर आएंगे और अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलते नजर आ सकते हैं।
FAQs
विराट कोहली का फिटनेस टेस्ट कहां हुआ?
विराट कोहली की मैदान पर कब वापसी होगी?
यह भी पढ़ें: Asia Cup के लिए Team India का हुआ ऑफिशियल ऐलान, coach Gambhir की KKR से खेल चुके 8 खिलाड़ियों को मिला मौका