Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया में घुसकर टीम इंडिया ने पारी और 58 रन से जीता अंडर-19 टेस्ट मैच, जीत में चमके वैभव सूर्यवंशी

ऑस्ट्रेलिया में घुसकर Team India ने पारी और 58 रन से जीता अंडर-19 टेस्ट मैच, जीत में चमके वैभव सूर्यवंशी

India Win U19 Test: भारतीय टीमों का जोरदार प्रदर्शन जारी है। जहां एक तरफ मेंस की सीनियर टीम एशिया कप अपने नाम कर आई। वहीं महिला टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में श्रीलंका को हराकर अपने अभियान का आगाज किया।

इसके अलावा इंडिया ए की टीम ने ऑस्ट्रेलिया ए को पहले अनाधिकारिक वनडे में हराया। वहीं अब अंडर-19 टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जीत के साथ यूथ टेस्ट सीरीज की शुरुआत की है।

India की अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन जारी

India की अंडर-19 टीम का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन जारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया अंडर-19 टीम (India Under-19 Team) 3 यूथ वनडे और 2 यूथ टेस्ट के आई है। यूथ वनडे सीरीज का समापन हो चुका है, जिसमें आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम ने 3-0 से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 का सफाया किया था। वहीं अब इंडियन टीम ने यूथ टेस्ट सीरीज की भी शानदार शुरुआत की है और सिर्फ 3 दिन में ही पहला मैच अपने नाम कर लिया है।

इंडिया (India) अंडर-19 की जीत में कई खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा, जिसमें वैभव सूर्यवंशी, दीपेश देवन्द्रन और वेदांत त्रिवेदी का सबसे अहम भूमिका रही। वैभव और वेदांत के बल्ले से शतक आए, वहीं दीपेश ने गेंदबाजी में पंजा खोला।

ऑस्ट्रेलिया को India ने पहले यूथ टेस्ट में दी मात

ब्रिस्बेन में खेले गए पहले अंडर-19 टेस्ट में इंडिया (India) ने ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 58 रन से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाई और बड़ा स्कोर बनाए बिना ही 243 रन पर ढेर हो गई।

इसके बाद, इंडिया ने अपनी पहली पारी में 428 रन बनाकर 185 रनों की अहम बढ़त हासिल की। अपनी दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 की पूरी टीम 127 रन बनाकर ढेर हो गई और इंडिया ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया।

वैभव सूर्यवंशी ने मचाया धमाल

इंडिया (India) अंडर-19 टीम की जीत में ओपनर वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ शतकीय पारी का अहम योगदान रहा। सूर्यवंशी ने 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और आउट होने से पहले 86 गेंदों में 131.39 के स्ट्राइक रेट से 133 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 8 छक्के भी आए। यह यूथ टेस्ट में किसी भी बल्लेबाज का चौथा सबसे तेज शतक भी साबित हुआ। वहीं, ब्रेंडन मैकुलम के बाद सूर्यवंशी सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए, जिनके नाम यूथ टेस्ट में 100 से कम गेंदों में दो शतक दर्ज हैं।

इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने यूथ टेस्ट में इंडिया के लिए सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के मामले में आयुष म्हात्रे (9 छक्के) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सूर्यवंशी के नाम अब कुल 15 छक्के हो गए हैं। वहीं, उन्होंने इंडिया अंडर-19 के लिए यूथ टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

कप्तान आयुष म्हात्रे रहे फ्लॉप

एक तरफ वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रिकॉर्ड की झड़ी लगाते जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ कप्तान आयुष म्हात्रे कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। यूथ वनडे सीरीज में फ्लॉप रहने वाले आयुष से उम्मीद थी कि वह यूथ टेस्ट में अच्छा करेंगे लेकिन यहां भी उनका बल्ला नहीं चला। इंडिया अंडर-19 टीम के कप्तान के बल्ले से 15 गेंदों में चार चौकों की मदद से 21 रन ही आए।

आयुष म्हात्रे का प्रदर्शन कुछ समय से निरंतर नहीं रहा है, जो एक चिंताजनक बात है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेली थी, तभी से फैंस लगातार उनके ऊपर नजर बनाए रहते हैं। सीएसके के फैंस भी चाहेंगे कि म्हात्रे जल्द से जल्द फॉर्म में वापसी करें।

FAQs

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच कितने मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है?
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीमों के बीच 2 मैचों की यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
इंडिया अंडर-19 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा यूथ टेस्ट कब और कहां खेलना है?
इंडिया अंडर-19 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा यूथ टेस्ट 7 अक्टूबर से मैकाय में खेलना है।

यह भी पढ़ें:कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!