Team India became champion in Champions Trophy, but still Rohit was out! This player became the captain

Champions Trophy: टीम इंडिया ने लम्बे अंतराल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीत ली है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन बनी है लेकिन फिर भी उनको टीम में जगह नहीं मिल रही है. रोहित शर्मा ने फाइनल में कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभायी थी. रोहित शर्मा की जगह पर इस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया गया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन सी टीम में रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली है.

सैंटनर को बनाया गया Champions Trophy की सर्वश्रेस्ट टीम का कप्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया बनी चैंपियन, फिर भी रोहित की छुट्टी! ये खिलाड़ी बना कप्तान 1

आपको बता दें कि आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के ख़त्म होने के बाद पूरे टूर्नामेंट की बेस्ट टीम की घोषणा की है. इस टीम में चैंपियंस ट्रॉफी विजेता कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि रनरअप रहने वाले कप्तान मिचेल सैंटनर को कप्तानी सौंपी गयी है. सैंटनर ने चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छी कप्तानी की है. उन्होंने अपनी कप्तानी से न सिर्फ अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में मदद की थी बल्कि उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए फ्रंट से लीड भी किया था, इसलिए उन्हें ये जिम्मेदारी दी गयी है.

रचिन और इब्राहिम को मिला ओपनिंग का मौका

वहीँ इस चैंपियंस ट्रॉफी के मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे रचिन रविंद्र ओपन कर रहे होंगे और उनेक साथ अफ़ग़ानिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज इब्राहिम जादरान दे रहे होंगे. वहीँ नंबर 3 पर भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को जगह दी गयी है. जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी भरतीय खिलाड़ियों केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को दी गयी है. दोनों ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. जबकि नंबर 6 पर न्यूज़ीलैंड के करिश्माई फील्डर और बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को जगह दी गयी है.

भारत और न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ियों ने बनाया दबदबा

वहीँ नंबर 7 पर पिछले साल के ओडीआई प्लेयर ऑफ़ द ईयर रहे अज्मतुल्लाह ओमरजाई को मौका दिया गया है. उन्होंने भी इस चैंपियंस ट्रॉफी में दिखाया कि उन्होंने पिछले साल ये ख़िताब क्यों जीता था. जबकि नंबर 8 पर टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर को जगह दी गयी है.

वहीँ नंबर 9 और 10 पर न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी और भारत के मोहम्मद शमी है. इन दोनों ने भी पोरे टूर्नामेंट में काफी अच्छी गेंदबाजी की है. वहीँ नंबर 11 पर भारत के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती है. जबकि 12वें खिलाड़ी के रूप में अक्षर पटेल को जगह दी गयी है.

चैंपियंस ट्रॉफी की सर्वश्रेस्ट टीम-

रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अज्मतुल्लाह ओमरजाई, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हैनरी, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।

12वें खिलाड़ी- अक्षर पटेल

Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही बिखर गई टीम इंडिया, अचानक एक दूसरे के दुश्मन बने रोहित-कोहली-जडेजा