Team India: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 19 सितंबर से सीरीज की शुरुआत होने वाली है. बांग्लादेश भारत में आकर टीम इंडिया के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मुकाबलो की सीरीज खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान करेगी.
उससे पहले ही टीम इंडिया (Team India) के 6 सीनियर खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास का फैसला कर दिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया के लिए बांग्लादेश (Bangladesh) जैसी टीम को मात देना भी काफी कठिन हो जाएगा.
टीम इंडिया के इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान
विराट कोहली
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण जीतने के साथ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) के पास नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने का विकल्प नहीं बचा है. ऐसे में बांग्लादेश टी20 सीरीज से पहले टीम को नंबर 3 पर किसी डिपेंडेबल खिलाड़ी को चुनना होगा.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण जिताने के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब टीम इंडिया को एक ऐसी सलामी बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम इंडिया के लिए पहली ही गेंद से बड़े शॉट लगाने में सक्षम हो.
रविंद्र जडेजा
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का संस्करण अपने नाम करने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया है. रविंद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में 15 साल खेला है. ऐसे में अब रविंद्र जडेजा के रिटायर्ड होने के बाद टीम इंडिया (Team India) को एक दिग्गज ऑलराउंडर की भी जरुरत है.
दिनेश कार्तिक
टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने टी20 वर्ल्ड कप में सेलेक्ट न होने से निराश होकर जून में ही इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) को दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर विकेटकीपर बल्लेबाज का भी विकल्प भी ढूंढ़ना होगा.
शिखर धवन
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन क्रिकेट टीम को अब शिखर धवन जैसे स्टार ओपनर के विकल्प को भी ढूंढ़ने की जरूरत है अन्यथा इंडियन क्रिकेट टीम के खेल में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है.
धवल कुलकर्णी
टीम इंडिया (Team India) के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (Dhawal Kulkarni) ने भी साल 2024 के शुरुआत में इंटरनेशनल समेत डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को टी20 क्रिकेट में एक और दिग्गज गेंदबाज के रिप्लेसमेंट को ढूंढ़ना होगा.
यह भी पढ़े : बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 3 घमंडी खिलाड़ी बाहर, तो ईशान-शमी की हुई वापसी