टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है और इस दौरे के लिए बीसीसीआई के द्वारा 19 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था। इसके साथ ही चयनसमिति के द्वारा कई खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर भी भेजा गया था। अब इन्हीं खिलाड़ियों में से कई खिलाड़ी देश वापस आ गए हैं और ये खिलाड़ी अब डोमेस्टिक क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में खेले गए एक मैच में ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लौटे खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी के दौरान 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
Team India के इस गेंदबाज ने मचाई तबाही
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के द्वारा मुकेश कुमार को बतौर रिजर्व खिलाड़ी स्क्वाड के साथ जोड़ा गया था। लेकिन अब मुकेश कुमार भारतीय टीम को छोड़ देश में आके विजय हज़ारे ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में ये बंगाल की टीम के लिए खेल रहे हैं और इस टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर ही इन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई थी। मुकेश कुमार गेंद को हवा के दोनों ही तरफ लहराने में महारथ रखते हैं।
मुकेश ने दिल्ली की टीम के छुड़ाए पसीने
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार इस समय बंगाल की टीम के साथ जुड़े हुए हैं और इस टीम के लिए इन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की है। मुकेश कुमार ने हालिया खेले गए मैच में दिल्ली के खिलाफ खेलते हुए 10 ओवरों में 6.6 की इकॉनमी रेट से 66 रन लुटाते हुए 4 अहम विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक ओवर मेंडन भी फेंका था और इनकी बॉलिंग की बदौलत ही टीम को जीत मिली थी।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें मुकेश कुमार के डोमेस्टिक क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 31 लिस्ट ए मैचों की 31 पारियों में 35.91 की औसत और 5.24 की इकॉनमी रेट से 35 विकेट अपने नाम किए हैं। इन्होंने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल भी दिखाया है।
इसे भी पढ़ें – जायसवाल-राहुल करेंगे ओपनिंग, नंबर-3-4-5 पर होंगे ईश्वरन, कोहली-सरफराज, कुछ ऐसी होगी मेलर्बन टेस्ट में भारत की प्लेइंग XI