Team India : आईपीएल खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ करेगी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त मिलने के बाद टीम इंडिया में पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी. टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आग़ाज़ जीत के साथ करना चाहेगी, ऐसे में टीम की नजर इंग्लैंड दौरे को जीतने की है. ऐसे में इस दौरे को लेकर कई जानकारी निकल कर सामने आ रही है. आइए जानते हैं कि इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मिलने जा रहा है मौका.
नंबर 3 के लिए जंग जारी
टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए तीन खिलाड़ी दावा ठोके हुए हैं, अब देखना होगा कि आखिर किस खिलाड़ी की किस्मत इस दौरे पर चमकने वाली है. दरअसल नंबर 3 के लिए देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर और विराट कोहली को लेकर जंग जारी है. अगर विराट किसी कारण इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ नहीं जा सकेंगे तो इन दो खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
ईशान की होगी वापसी?
वहीं विकेटकीपिंग की रेस में भी इस दौरे पर तीन खिलाड़ी जंग में चल रहे हैं. खबरों की माने तो इस दौरे पर लंबे समय बाद टीम इंडिया में ईशान किशन की वापसी हो सकती है. ईशान एक लंबे समय से टीम से दूर चल रहे हैं. वहीं इस रेस में ऋषभ पंत, और ध्रुव जुरेल भी शामिल हैं. अब देखना होगा की आखिर इन तीनों में से किसे मौका दिया जाएगा.
इन खिलाड़ियों से चुनी जा सकती है टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, करुण नायर अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज़ खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर) तनुष कोटियन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, इस दौरे को लेकर अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: Kavya Maran को सदमा लगते-लगते बचा, Surya ने छोड़ा इस खिलाड़ी का कैच, तो आई जान में जान, वीडियो वायरल