Team India

Team India: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) शुरू होने में अभी हफ्ते भर से भी कम का समय बाकि है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुने गए स्टार भारतीय खिलाड़ी पर्थ के मैदान पर इस समय पसीना बहाते हुए नजर आ रहे है.

इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के शुरू होने से पहले ही टीम मैनेजमेंट के बीच में फूट पड़ गई है. रिपोर्ट्स यह है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच में अनबन है और दोनों कुछ कारणों के चलते एक- दूसरे से बीते कुछ समय से बात नहीं कर रहे है.

Advertisment
Advertisment

गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर दिया था यह बयान

Team India

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस में भाग लिया था. प्रेस कांफ्रेंस में जब मीडिया ने रोहित शर्मा के पर्थ टेस्ट मैच में खेलने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि

” मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और पहले टेस्ट मैच से शुरू होने से पहले ही इस विषय पर कोई जानकारी मैं आपके सामने साझा कर पाउँगा” 

गौतम गंभीर के इस बयान के बाद मीडिया में यह रिपोर्ट्स आने लगी कि टीम इंडिया के हेड कोच और कप्तान के रूप में भी कम्युनिकेशन गैप है.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में हार के बाद गंभीर को मिला अल्टीमेटम

न्यूीजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को टेस्ट फॉर्मेट की कोचिंग से निष्कासित करने की भी बात कहीं है. जिस कारण से गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अपनी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे.

रोहित शर्मा बने दूसरी बार पिता

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम के साथ ट्रेवल नहीं किया है. इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बन गए है. उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने एक लड़के को जन्म दिया है. जिसके बाद अब ऐसा भी माना जा रहा है कि अब रोहित शर्मा जल्द ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो सकते है.

यह भी पढ़े: अफ्रीका सीरीज खेलने वाले संजू सैमसन के लिए बुरी खबर, इस कारण टी20 वर्ल्ड कप 2026 से हुए बाहर