Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के साथ 6 ODI के लिए टीम इंडिया आई सामने, रोहित(कप्तान), गिल(उपकप्तान), केएल, कोहली, पंत……

Team India came forward for 6 ODI with Australia and Africa, Rohit (captain), Gill (vice-captain), KL, Kohli, Pant......

Team India – ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली 6 ODI मैचों के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वॉड लगभग तय माना जा रहा है। तो वहीं इस बार नजरें खासतौर पर पांच दिग्गजों पर होंगी – Rohit Sharma, Shubman Gill, KL Rahul, Virat Kohli और Rishabh Pant। बता दे ये खिलाड़ी न सिर्फ टीम के मुख्य आधार हैं, बल्कि अपने प्रदर्शन से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं।

रोहित शर्मा कर सकते है कप्तानी 

rohit sharma odi retirementदरअसल, Rohit Sharma बतौर ओपनर अब तक 184 ODI पारियों में 9138 रन बना चुके हैं, औसत है शानदार 54.72। साथ ही वह इस लिस्ट में एकमात्र ऐसे ओपनर हैं जिनका औसत 50 से ऊपर है (कम से कम 5000 रन)। इसके अलावा हिटमैन 30 शतक और 45 अर्धशतक जड़ चुके हैं।

Also Read – एशिया कप 2025 से बाहर होंगे टीम इंडिया के रन मशीन, कोच गंभीर ने कर लिया फैसला

और तो और इस सीरीज में उनके पास 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने का मौका है, जिसके लिए उन्हें सिर्फ 300 रन की दरकार है। लिहाज़ा अगर यह उपलब्धि मिलती है, तो वह Sachin Tendulkar, Rahul Dravid और Virat Kohli के बाद यह मील का पत्थर हासिल करने वाले चौथे भारतीय बन जाएंगे।

शुभमन गिल को मिल सकती है उपकप्तान

वहीं दूसरी और टीम इंडिया (Team India) के Shubman Gill ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे ODI में 25 रन बनाते ही सबसे तेज 2500 ODI रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के Hashim Amla का रिकॉर्ड तोड़ दिया। साथ ही अपने करियर के 50वें मैच में 7वां शतक भी जड़ा। Shubman Gill की फॉर्म और आक्रामक अंदाज उन्हें इस सीरीज में विपक्षी टीमों के लिए सबसे बड़ा खतरा भी बनाते हैं।

केएल राहुल है भरोसेमंद बल्लेबाज और विकेटकीपर

इसके अलावा KL Rahul का डेब्यू खुद में ऐतिहासिक रहा। 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही ODI में उन्होंने शतक जड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया। अब तक कोई और भारतीय इस कारनामे को दोहरा नहीं पाया है। साथ ही विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया (Team India) में उनकी भूमिका इस सीरीज में भी अहम हो सकती, खासकर मिडिल ऑर्डर को स्थिर करने में।

विराट कोहली द रन मशीन को बी मिलगा मौका 

और तो और Virat Kohli के नाम सक्रिय ODI खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड (43) हैं। उनके अनुभव और निरंतर प्रदर्शन से टीम को बढ़त मिलती है। साथ ही ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है, और इस सीरीज में उनका बल्ला टीम इंडिया (Team India) की जीत का बड़ा आधार बन सकता है।

ऋषभ पंत भी है सफेद गेंद में माहिर 

हालांकि Rishabh Pant की पहचान टेस्ट क्रिकेट में आक्रामक पारियों के लिए है, लेकिन ODI और T20 में उनकी क्षमता को कम नहीं आंका जा सकता। याद दिला दे SENA देशों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर होने का गौरव उन्हें हासिल है। ODI में उनका आक्रामक खेलने का तरीका डेथ ओवर्स में मैच का रुख बदल सकता है।

ऐसे में अगर इन पांच खिलाड़ियों की फॉर्म और अनुभव का सही इस्तेमाल हुआ, तो ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों की यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी जीत का मौका बन सकती है।

ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खिलाफ संभावित टीम इंडिया (Team India)

Rohit Sharma (captain), Shubman Gill (vice-captain), Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Rinku Singh, Ryan Parag, KL Rahul (wicketkeeper), Rishabh Pant (wicketkeeper), Axar Patel, Hardik Pandya, Washington Sundar, Shivam Dubey, Kuldeep Yadav, Mohammed Siraj, Varun Chakraborty, Arshdeep Singh, Harshit Rana.। 

चेतावनी – ये महज़ एक संभावित टीम है। आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है।

Also Read – IPL 2026 की नीलामी के ये वो 10 स्टार विदेशी खिलाड़ी, जिन्हें मिनी ऑक्शन में 20 करोड़ तक मिलना लग रहा तय


FAQs

शुभमन गिल ने सबसे तेज 2500 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड कब बनाया?
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 25 रन बनाते ही यह रिकॉर्ड बनाया, जो उनके करियर का 50वां मैच था।
रोहित शर्मा को 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने के लिए कितने रन चाहिए?
रोहित शर्मा को यह मील का पत्थर हासिल करने के लिए सिर्फ 300 रन बनाने की जरूरत है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!