Team India: टीम इंडिया (Team India) का होम सीजन शुरू होने वाला है. इस होम सीजन में वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका जैसी टीमें भारत का दौरा करेंगी. साउथ अफ्रीका की टीम भारत में लम्बे समय के बाद तीनों फॉर्मट की सीरीज खेलेगी. इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच इस दौरे में 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जायेंगे. जिसके लिए बोर्ड ने तारीखों का ऐलान कर दिया है.
इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच ये सीरीज नवंबर दिसंबर में खेली जाएगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. इस सीरीज के लिए टीम में आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों को भी जगह दी जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
शुभमन गिल कर सकते हैं Team India की कप्तानी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया की कमान संभालते हुए दिख सकते है. गिल को हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में कप्तान बनाया गया है जहाँ टीम का प्रदर्शन उम्मीद से काफी शानदार था. यहीं नहीं उनको कप्तानी मिलने का मुख्य कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फॉर्म, उम्र और फिटनेस थी.
Also Read: फॉर्म जीरो, लेकिन सपोर्ट 100%, गंभीर की जिद्द से मैनचेस्टर टेस्ट खेलेगा ये फ्लॉप खिलाड़ी
हाल के समय में हिंदुस्तान टाइम्स में एक खबर छपी थी जिसके अनुसार बीसीसीआई रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास न लेने से काफी खफा थी. रोहित साल 2027 में साउथ अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे में होने वाला वर्ल्ड कप खेलना चाहते है जबकि उनकी उम्र और उनकी फॉर्म को देखते हुए बीसीसीआई उनको लेकर रिस्क नहीं लेना चाहते है. इसलिए वो रोहित को हटाकर गिल को कप्तानी बनाना चाहते है ताकि उन्हें अपनी टीम बनाने के लिए कुछ समय मिल सकें.
आईपीएल 2025 में अनसोल्ड होने वाले 3 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
आईपीएल 2025 में अनसोल्ड रहने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल को टीम में मौका दिया जा सकता है. शार्दुल ठाकुर भले ही आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड हुए थे लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपने प्रदर्शन में काफी सुधार किया था जिसके चलते उन्हें आईपीएल में बताकर रिप्लेस्मेंट खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया था जहाँ उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी.
यहीं नहीं उसके बाद उन्होंने टेस्ट टीम में भी कमबैक किया है. साउथ अफ्रीका में वर्ल्ड कप को देखते हुए फ़ास्ट बोलिंग ऑलराउंडर की जरुरत पड़ने वाली है जिसके लिए उन्हें मौका दिया जा सकता है. वहीँ रोहित के बाद टीम इंडिया को ओपनर्स की तलाश करनी पड़ेगी जिसके लिए वो मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है. मयंक भी ऑक्शन में अनसोल्ड हुए थे लेकिन रिप्लेसमेंट प्लेयर के रूप में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके चलते उन्हें भी मौका दिया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अंशुल कम्बोज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा.
नोट: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।