Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने, रोहित की कप्तानी में 4 अनकैप्ड खिलाड़ी को मौका

Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के साथ हाईवोल्टेज टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है। यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। अगर यह मैच भारत जीतने में असफल होती है तो सीरीज बड़ी ही आसानी से इंग्लिश टीम के पाले चला जाएगा।

इस सीरीज के बीच ही भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच वनडे सीरीज की खबर आ रही है। भारत और श्रीलंका को अब आपस में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलना है। अब इस सीरीज के लिए  भारत की टीम (Team India) भी सामने आ रही है। जिसके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में 4 युवाओं को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए Rohit Sharma हो सकते हैं कप्तान

Rohit Sharma

बता दें कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि अगस्त में भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका के दौरे पर रहेगी। दोनो टीमें अगस्त में आपस में भिड़ सकती हैं। पहले भारत और बांग्लादेश को अगस्त में भिड़ना था लेकिन इस सीरीज को अगले साल तक के लिए रद्द कर दिया गया है। जिस कारण बांग्लादेश सीरीज की जगह श्रीलंका सीरीज आयोजित हो सकती है।

इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान की जिम्मेदारी एक बार फिर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी जा सकती है। बता दें रोहित वर्तमान में वनडे कप्तान हैं। तो बीसीसीआई उन्हें ही इस सीरीज में कप्तान बने रहने देगी। साथ ही रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं। रोहित इस सीरीज में 4 ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं जिन्हें अभी तक वनडे प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है।

इन 4 खिलाड़ियों को मिल सकता है वनडे में डेब्यू

श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई में 4 युवाओं को अपने वनडे डेब्यू का मौका मिल सकता है। उन खिलाड़ियों को सूची में विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा, ऑलराउंडर शशांक सिंह, गेंदबाज साई किशोर और वैभव अरोड़ा आते हैं। इन खिलाड़ियों को इनके शानदार प्रदर्शन के आधार पर डेब्यू का मौका मिल सकता है। इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में खूब धमाल मचाया था वहीं इनके लिस्ट करियर को देखते हुए भी बीसीसीआई यह कदम उठा सकती है।

इन खिलाड़ियों का लिस्ट ए करियर

वैभव अरोड़ा के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने 22 लिस्ट ए मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 36 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं साई किशोर ने 60 लिस्ट ए मैच में 99 विकेट चटकाए थे। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 56 लिस्ट ए 1533 रन बनाए हैं। ऑलराउंडर शशांक सिंह ने 35 लिस्ट ए मैच में 1054 रन और 37 विकेट अपने नाम किए हैं।

श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), शशांक सिंह, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, साई किशोर, वैभव अरोड़ा अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

Disclaimer: श्रीलंका के खिलाफ इस सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बीसीसीआई द्वारा टीम का ऐलान नहीं किया गया है।

89
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 की तारीखों का हुआ ऐलान, भारत- पाकिस्तान समेत ये 8 टीमें लेंगी हिस्सा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!