Asian Games: क्रिकेट का प्रचार प्रसार पिछले कुछ वक्त में बहुत हुआ है जिसके चलते अब इसको साल 2028 में होने वाले ओलंपिक्स में भी शामिल कर लिया गया है. जबकि क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी है कि एशियन गेम के लिए भी क्रिकेट को रिटेन किया गया है. अगले साल जापान में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम ने अभी से तैयारी शुरू कर ली है.
इस बार एशियन गेम में टीमें बढ़ेंगी. इस बार 10 टीमें एशियन गेम्स (Asian Games) में भाग लेंगी. एशियन गेम में क्रिकेट की शुरुआत 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा. ये सभी गेम जापान के आईची और नागोया में खेला जायेगा. जिसके लिए भारतीय टीम कुछ इस प्रकार से दिख सकती है.
Asian Games में ऋतुराज संभाल सकते हैं कप्तानी
एशियन गेम्स में भारत की टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करते हुए दिख सकते है. ऋतुराज इसके पहले भी एशियन गेम्स में भारत की कप्तानी कर चुके है. उनकी कप्तानी में भारत ने अविजित रहते हुए गोल्ड मैडल जीता था.
ऋतुराज गायकवाड़ को आईपीएल (IPL) के दौरान चोट लगी थी जिसके बाद से वो अभी तक बाहर चल रहे है लेकिन वो जिस तरह से खिलाड़ी है उसको देखते हुए उन्हें कप्तानी दी जा सकती है. चूँकि एशियन गेम्स में भारत की मुख्य टीम भाग नहीं लेती है इसलिए टीम इंडिया की मिक्स में चल रहे खिलाड़ियों को इसमें जगह दी जाती है.
ईशान किशन की हो सकती है वापसी
वहीँ एशियन गेम्स में ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन ने साल 2023 के आखिरी में टीम मैनेजमेंट से लड़ाई के बाद साउथ अफ्रीका दौरा छोड़ दिया था. जिसके बाद उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था.
लेकिन अब जब उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में वापसी के साथ उन्होंने काउंटी में अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें एशियन गेम्स में मौका दिया जा सकता है. ईशान किशन के पास अपने दम पर मैच पलटने की क्षमता है. जिसके चलते उन्हें टीम में वापसी का मौका दिया जा सकता है.
एशियन गेम्स के लिए भारत की संभावित टीम
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), ईशान किशन, वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे, आशुतोष शर्मा, शशांक सिंह, राज अंगद बावा, अनिकेत वर्मा, रिंकू सिंह, उर्विल पटेल (विकेटकीपर), अर्जुन तेंदुलकर, अंशुल कम्बोज, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी.
नोट: एशियन गेम्स के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।