Team India announced for Champions Trophy along with England T20 series, these 15 players will fly to Dubai under Rohit's captaincy

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने बीते रात इंग्लैंड के साथ होने जा रही पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। बीसीसीआई ने इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इसी के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारत की टीम सामने आ गई है। तो आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए Team India आई सामने!

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अभी भारत की ऑफिशियल टीम सामने नहीं आई है। लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टीम का चयन कर लिया गया है और उसके अनुसार जो 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है उसको लीड करने की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। वहीं इस टीम में उपकप्तान का पद केएल राहुल को दिए जाने की बात कही जा रही है।

केएल राहुल बन सकते हैं उपकप्तान

kl rahul

मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल हो गए हैं और चोटिल होने की वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले मिस करने वाले हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल संभाल सकते हैं। मालूम हो कि आधिकारिक टीम का ऐलान 18 या 19 जनवरी को किया जा सकता है।

यह भी मालूम हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है और इसमें टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच 20 तारीख को खेलेगी। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।

कुछ ऐसा है हो सकता है भारत का स्क्वॉड

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा और प्रसिद्ध कृष्णा।

इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में दौड़ी ख़ुशी की लहर, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया हुई कमजोर, दुबई नहीं जायेगा ये भारतीय खिलाड़ी!