भारतीय टीम (Team India) कुछ समय पहले इंग्लैंड दौरे से लौटी है अब फिलहाल टीम आराम कर रही है। इस टेस्ट सीरीज के बाद टीम को अपनी अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के साथ खेलना है। जोकि भारत अपने घर में ही खेलने वाला है। यह सीरीज भारतीय नजरिए से काफी अहम होने वाला है क्योंकि पिछली कुछ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को जीत हासिल नहींं हुई है। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को भले ही जीत न मिली हो लेकिन उसमें टीम का काफी शानदार प्रदर्शन था।
इस सीरीज में भारत के लिए जीत दर्ज करना आसान होगा क्योंकि भारत को उसके घर में आसान नहीं है। लेकिन उससे पहले रिपोर्ट्स का कहना है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज में बोर्ड कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gil) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आराम दे सकती है और इसमें नए कप्तान और उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी वेस्टइंडीज
WTC 2025-27 के नए सत्र में भारत ने कदम रख दिया है। इस सत्र की पहली सीरीज में भारतीय टीम (Team India) को भले ही जीत हासिल न हुई हो लेकिन टीम ने इसमें धाकड़ प्रदर्शन किया है। इसके बाद अब अक्टूबर में वेस्टइंडीज की टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी।
सीरीज का पहला मैच 2-6 अक्टूबर और दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर के दौरान खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत की कोशिश रहेगी कि वह सीरीज में जीत दर्ज कर सके। बता दें दोनो टीमें टेस्ट में आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट में भिड़ी थी।
गिल-पंत को दिया जा सकता है आराम
अक्टूबर में होने वाले इस सीरीज के लिए बोर्ड द्वारा कप्तान और उपकप्तान को आराम दिया जा सकता है। दरअसल रिपोर्ट है कि शुभमन गिल को एशिया कप का हिस्सा होंगे। इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ यह सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज के तुरंत बाद भारतीय टीम (Team India) को सफेद गेंद की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होना है। जिस कारण बोर्ड गिल को एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में आराम दे सकती है।
वहीं ऋषभ पंत की बात की जाए तो वह भी इस सीरीज में अपना जलवा बिखेरते नहीं दिखेंगे, क्योंकि पंत फिलहाल चोटिल चल रहे हैं और उनके ठीक होने की कोई निश्चित तारीख और समय अभी तय नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्लैंड सीरीज के चौथे मैच की पहली पारी के दौरान पंत के पैर में चोट लग गई थी। जिसके बाद वह पांचवे टेस्ट से बाहर हो गए थे।
यह भी पढ़ें: अय्यर का कमबैक, तो अकेले MI से 4 प्लेयर्स को मौका, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
नए कप्तान-उपकप्तान का होगा ऐलान
अब सवाल यह है कि अगर गिल और पंत इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो सीरीज में टीम का नेतृत्व कौन करेगा। तो उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के लिए बोर्ड श्रेयस अय्यर की वापसी करा सकती है और उन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंप सकती है।
साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ उपकप्तान बनाया जा सकता है। ज्ञात हो कि अय्यर पिछले साल आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते नजर आए थे।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
- पहला टेस्ट- 02-06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9:30 AM
- दूसार टेस्ट- 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत (Team India) की संभावित टीम है। अभी तक इसके लिए बोर्ड ने आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं किया है।