Team India can be selected again for Melbourne and Sydney, Shami-Rahane can be called, these 2 players can be out

Team India: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया था। लेकिन इस सीरीज के चौथे और पांचवें टेस्ट मैच के लिए एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) का चयन किया जा सकता है और इस टीम में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) व अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है। तो आइए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भारत की नई टीम कैसी हो सकती है ।

फिर से हो सकता है Team India का चयन

Team India

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी तक टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया (Team India) लगातार दो टेस्ट मैच हारने की कगार पर आ खड़ी है। इसके चलते बीसीसीआई वापस से टीम का चयन कर सकती है। इससे टीम इंडिया (Team India) में मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे की एंट्री हो सकती है। चूंकि दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में इस समय काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है बाहर

अगर टीम इंडिया (Team India) में मोहम्मद शमी और अजिंक्य रहाणे की एंट्री होती है तो इससे हर्षित राणा और देवदत्त पडीक्कल को बाहर किया जा सकता है। चूंकि दोनों खिलाड़ियों का इस सीरीज में अभी तक कुछ ख़ास कमाल देखने को नहीं मिला है। हालांकि बीसीसीआई वापस से टीम का चयन करेगी या नहीं यह देखने वाली बात होगी।

लेकिन जब तक टीम इंडिया (Team India) का फिर से चयन नहीं किया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मालूम हो कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट 26 दिसंबर और पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से खेला जाएगा।

ऐसी हो सकती है भारत की 18 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (सी), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके), मोहम्मद शमी, अजिंक्य रहाणे, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: पूरी तरह से बदल गई बॉर्डर-गावस्कर खेलने ऑस्ट्रेलिया गई भारत की टीम! अब देख ले किस तरह दिख रहा नया स्क्वाड