बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर सीरीज (BGT) खेली जा रही है. 5 मैचों की सीरीज के दो मैच हो चुकी है जिसमें दोनों टीमों ने अभी तक 1-1 मैच जीता है और ये सीरीज अभी बराबरी पर खड़ी हुई है.
हालाँकि तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हालत काफी ख़राब है जिसकी वजह से टीम इंडिया को अभी फॉलो ऑन बचाने ले लिए खेल रही है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों की ख़राब फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए कई बदलाव कर सकती है.
मोहम्मद सिराज हो सकते हैं BGT से ड्राप
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैचों के लिए टीम में कुछ बदलाव किये जा सकते है. मोहम्मद सिराज को खराब फॉर्म और निगल के चलते टीम से ड्राप किया जा सकता है. सिराज का इस सीरीज में अभी तक प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है.
सिराज ने इस सीरीज में अभी तक 3 मैच की 5 पारियों में 11 विकेट लिए है. हालाँकि उन 11 विकेटों में से 5 विकेट लोअर आर्डर बल्लेबाजों के है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप करके मोहम्मद शमी को मौका दिया जा सकता है. मोहम्मद शमी पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे थे लेकिन अब वो पूरी तरह से फिट हो चुके है जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
चेतेश्वर पुजारा को मिल सकता है मौका
वहीँ पिछली दो बार की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे चेतेश्वर पुजारा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. टीम इंडिया की डामाडोल बल्लेबाजी को देखते हुए मैनेजमेंट पुजारा को टीम में शामिल करने का निर्णय ले सकती है. पुजारा को देवदत्त पडिकल की जगह मौका दिया जा सकता है.
अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारत का संभावित स्क्वॉड-
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी.
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.