Team India Playing 11 For South Africa Odi Series: दो टेस्ट मैचों की सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के साथ ही तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है, जिसके लिए बीसीसीआई ने 23 नवंबर को टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में कई खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। तो आइए एक बार भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन पर नजर डाल लेते हैं।
30 नवंबर से शुरू हो रही है सीरीज
ज्ञात हो कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होने जा रही है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच रांची में खेला जाएगा। इसके बाद अगला मैच 3 दिसंबर को रायपुर और अंतिम मैच 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। दोनों टीमों के बीच साल 2023 के बाद कोई सीरीज होगी।
केएल राहुल करेंगे कप्तानी
शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होने की वजह से बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का कप्तान केएल राहुल को नियुक्त किया है और उनकी कोशिश रहेगी कि वो किसी भी तरह से इंडिया को मैच जीत सकें, क्योंकि इंडिया को लास्ट वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जोकि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ हुआ था।
इन-इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के प्लेइंग 11 में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल दिखाई दे सकते हैं। जबकि विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर) क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवे पायदान पर खेलते नजर आ सकते हैं। बतौर स्पिन ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को चांस मिल सकता है।
वहीं कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह गेंदबाज के रूप में खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि कोच गौतम गंभीर बीते कुछ समय से अजीबोगरीब फैसले ले रहे हैं। ऐसे में देखना होगा कि उनका क्या मन है।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह।
साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान) (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच: 30 नवंबर
जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर, रांची
दूसरा वनडे मैच: 3 दिसंबर
शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
तीसरा वनडे मैच: 6 दिसंबर
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापत्तनम।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: ‘इसे तुरंत बाहर निकालो….’ X पर फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा, कोच गौतम गंभीर को बाहर निकालने की उठी मांग