टीम इंडिया (Team India): इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने वाली है. इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच 22 जनवरी को कोलकता के ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा. इस मैच में केकेआर के कई खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया (Team India) के कोच बने हैं तब से ही वो लगातार केकेआर के खिलाड़ियों को टीम में जगह देते है फिर वो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हो या फिर ख़राब फॉर्म में चल रहे हो. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की प्रकार से दिख सकती है.
रिंकू, चक्रवर्ती और हर्षित को मिल सकता हैं मौका
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को खेलने का मौका मिल सकता है. रिंकू सिंह भी पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने पिछले 15 टी20 मैचों की 11 पारियों में 21 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाये है. रिंकू की हालिया फॉर्म अच्छी नहीं है लेकिन उन्होंने पहले मध्यक्रम में टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उन्हें मौका दिया जा सकता है.
वरुण कर रहे हैं Team India के लिए शानदार प्रदर्शन
वहीँ मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने अपनी फॉर्म साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में दीकहाय था और अभी वो घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है, इसलिए उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में लगभग पक्की है.
वहीँ केकेआर के एक और खिलाड़ी हर्षित राणा को भी टीम इंडिया के लिए टी20 डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. हर्षित ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया था जहाँ पर उनका प्रदर्शन मिला जुला था. लेकिन उनको दूसरे मैच के बाद टीम से ड्राप कर दिया गया था पर तब कप्तान रोहित शर्मा थे और अब सारी कमान गंभीर के हाथों में है और सूर्या उनकी अच्छी बनती है इसलिए हर्षित राणा इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में खेलते हुए दिख सकते है.
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन-
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मोहमद शमी, अर्शदीप सिंह.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि इंग्लैंड टी20 सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस मैच के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.