Team India: इंडियन क्रिकेट टीम में एक नया युग शुरू हो चुका है। अनुभवी खिलाड़ी हिटमैन रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब युवा खिलाड़ियों को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दे हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया के कप्तान और उपकप्तान लगभग तय माने जा रहे है।
गिल होंगे टीम के टेस्ट कप्तान
दरअसल, शुभमन गिल को टीम का नया टेस्ट कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। इस निर्णय ने साफ संकेत दिया है कि अब इंडियन टेस्ट टीम का भविष्य युवाओं के कंधों पर है। याद दिला दे शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 147 रन की लाजवाब पारी खेली और दूसरी पारी में 8 रन बनाए।
लेकिन असली कमाल उन्होंने दूसरे टेस्ट में किया, जहां उन्होंने 269 और 161 रनों की दो ऐतिहासिक पारियां खेलकर एक ही मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
Also Read: ये हैं विराट-अनुष्का के ‘शक्ति कवच’ प्रकाश सिंह, जिनकी सैलरी सुनकर बड़े-बड़े CEO रह जाएं दंग
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पहली बार टेस्ट मैच जीता, जो कि 147 साल के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। शुभमन गिल की रणनीतिक सोच, धैर्य और आक्रामक शैली उन्हें एक सम्पूर्ण टेस्ट कप्तान बनाती है। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भी उनसे ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ऋषभ पंत बन सकते है उप कप्तान
इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के उपकप्तान बनाए गए ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लंबे समय तक चोट के कारण टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है। याद दिला दे इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने शतक जड़ा—पहली पारी में 134 और दूसरी में 118 रन। बर्मिंघम टेस्ट में भी उन्होंने उपयोगी पारियां खेलीं, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में वह 74 रन बनाकर रनआउट हुए थे।
रिकॉर्ड के हिसाब से पंत के चौथी पारी में आंकड़े भी शानदार हैं—अब तक 11 पारियों में 51.77 के औसत से 466 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
हालांकि फिलहाल वह विकेटकीपिंग नहीं कर रहे हैं, क्योंकि इंग्लैंड सीरीज के दौरान विकेट कीपिंग करते वक्त उन्हें हल्की चोट लगी थी, लेकिन बल्लेबाजी में वह टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बने हुए हैं।
इंडियन क्रिकेट के भविष्य की झलक
बता दे वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी—पहला मुकाबला 2 से 6 अक्टूबर और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर तक खेला जाएगा। तो वहीं पिछली बार दोनों टीमें 2023 में टेस्ट क्रिकेट में आमने-सामने आई थीं। इस बार मुकाबला भारत की सरजमीं पर होगा, और भारतीय टीम गिल-पंत की जोड़ी की अगुवाई में मैदान में उतरेगी।
गिल और पंत की जोड़ी इंडियन क्रिकेट के भविष्य की झलक देती है। जहां एक तरफ शुभमन गिल की ठहराव भरी बल्लेबाजी और नेतृत्व क्षमता टीम को संतुलन देती है, वहीं ऋषब पंत की आक्रामक शैली और जुझारूपन टीम को मुश्किल हालात से उबारने की ताकत देता है। इन दोनों की जोड़ी आने वाले सालों में इंडियन टेस्ट क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सक्षम है।