Team India's captain and vice-captain announced till WTC 2025, Jai Shah handed over the responsibility to these 2 veterans

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championships 2025) के फाइनल में अपनी जगह बनाने के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के साथ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब हुई है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने काफी पहले ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया था और इसके साथ ही बीसीसीआई ने भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और उपकप्तान का भी ऐलान कर दिया है।

Advertisment
Advertisment

बीसीसीआई ने किया Team India के टेस्ट कप्तानों का ऐलान

Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने न्यूज़ीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया है उसमें कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान का पद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) संभालने वाले हैं। बता दें कि यही दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) के फाइनल तक टीम इंडिया (Team India) को लीड करते दिखाई देने वाले हैं।

हालांकि अगर इस बार इंडियन टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में अपनी जगह नहीं बना पाती है या फिर हार जाती है तो इन दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी छीनी जा सकती है। खासकर, रोहित का कप्तान पद से हटना तय हो जाएगा।

कप्तान पद से हटाए जा सकते हैं रोहित शर्मा

बता दें कि अगर टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाती है तो बीसीसीआई बिना किसी देरी रोहित को कप्तान पद से हटा देगी। चूंकि उनकी कप्तानी में इंडियन टीम पहले ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 की ट्रॉफी गंवा चुकी है।

Advertisment
Advertisment

मालूम हो कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा फाइनल साल 2025 में इंग्लैंड में खेला जाएगा और इसके फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम इंडिया (Team India) लगातार प्रयास कर रही है। मौजूदा परिस्थितियों के अनुसार भारतीय टीम का फाइनल में पहुंचना लगभग पूरी तरह से तय है। हालांकि आने वाले मैचों में अगर भारतीय टीम को हार मिलती है तो मामला बिगड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: आखिरकार गौतम गंभीर अपने षड्यंत्र में हुए सफल, चुटकियों में खत्म किया विराट कोहली का करियर