टीम इंडिया (Team India) को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और इस सीरीज के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय टीम जल्द से जल्द BGT 2024-25 के लिए उड़ान भरते हुए दिखाई देगी। लेकिन अब BGT 2024-25 के शुरू होने से पहले टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आई है और इस खबर को सुनकर सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो BGT 2024-25 से टीम इंडिया के कप्तान बाहर हो सकते हैं।
BGT 2024-25 से बाहर हुए टीम इंडिया के कप्तान
BGT 2024-25 से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार, टीम इंडिया (Team India) के कप्तान भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं। दरअसल बात यह है कि, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से BGT 2024-25 के शुरुआती कुछ मैचों में टीम इंडिया के साथ जुड़ नहीं पाएंगे। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, अगर इनकी निजी जीवन की समस्या ठीक नहीं होती तो फिर ये पूरी शृंखला से ही बाहर हो सकते हैं।
ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का कप्तान
BGT 2024-25 के लिए बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया गया है उस टीम में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान के तौर पर शामिल किया गया है। ऐसे में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया (Team India) की कमान BGT 2024-25 के लिए जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। जसप्रीत बुमराह ने इसके पहले भी टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी की है और कप्तान के तौर पर इन्होंने प्रभावित किया है।
बतौर बल्लेबाज ये खिलाड़ी बनाएगा टीम इंडिया में जगह
अगर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा BGT 2024-25 में शामिल नहीं हो पाते हैं तो फिर उनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। वहीं बतौर बल्लेबाज इनकी जगह पर मैनेजमेंट के द्वारा ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन में से किसी एक को मौका दिया सकता है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश दौरे की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का चयन! सूर्या कप्तान, ये 10 खिलाड़ी पहली बार करेंगे विदेश दौरा