टीम इंडिया (Team India): इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। कहा जा रहा है कि, इस टूर्नामेंट में जो खिलाड़ी बेहतरीन खेल दिखाएगा उस खिलाड़ी को भारतीय टेस्ट टीम में जल्द से जल्द मौका दिया जाएगा। बीसीसीआई के आदेश के बाद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने गए हैं लेकिन बतौर बल्लेबाज ये इस टूर्नामेंट में बुरी तरह से फेल हो गए हैं और इसी वजह से अब इन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। क्रिकेट आलोचकों के द्वारा कहा जा रहा है कि, इन्हें अब डोमेस्टिक क्रिकेट में भी मौका नहीं देना चाहिए।
Team India का कप्तान रणजी में हुआ फेल
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक क्वार्टर फाइनल मुकाबला मुंबई और हरियाणा के दरमियान खेला जा रहा है और इस टूर्नामेंट में मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव खेल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी20 टीम की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर कप्तान इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है। लेकिन अब जब कोई टी20 मैच नहीं है तो ये डोमेस्टिक क्रिके में हिस्सा ले रहे हैं, मगर इस मैच में ये सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हो गए हैं।
सूर्या ने बनाए महज 9 रन
टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और हरियाणा के खिलाफ खेलते हुए मैच की पहली पारी में ही ये चोक कर गए। सूर्यकुमार यादव जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो इन्होंने 5 गेदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए। इस दौरान इन्होंने 2 चौके लगाए थे और इन्हें सुमित कुमार ने क्लीन बोल्ड किया था। सूर्या की बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, इन्हें दोबारा भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिल पाना बेहद ही मुश्किल है।
इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के प्रथम श्रेणी करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए कुल 84 मैचों की 140 पारियों में 42.84 की शानदार औसत से 5656 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 14 मर्तबा शतकीय और 29 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस की टूर्नामेंट जीतने वाली प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स, रोहित-जैक्स ओपनिंग, नंबर-सूर्या-तिलक-हार्दिक