टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और 3 जनवरी से इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम का प्रदर्शन इस सीरीज में बेहद ही औसत दर्जे का रहा है और इसी वजह से प्लेइंग 11 में लगातार बदलाव भी देखने को मिले हैं। टीम इंडिया की मैनेजमेंट के द्वारा टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और इसी वजह से अब खबरें आई हैं कि, इस खिलाड़ी ने अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद टीम इंडिया के सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
Team India के इस खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान!
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई थी और इस सीरीज के आखिरी मुकाबले से पहले रोहित शर्मा को मैनेजमेंट के द्वारा उनके पद से हटाते हुए बुमराह को कप्तानी दे दी गई। इसके साथ ही रोहित शर्मा को मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 का भी हिस्सा नहीं बनाया गया है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि, एक खिलाड़ी के तौर पर मैनेजमेंट के द्वारा इस तरह से जलील होने के बाद रोहित शर्मा ने टीम इंडिया (Team India) अपने संन्यास का मन बना लिया है और ये जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर फेल हुए रोहित शर्मा
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के 3 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और इस दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को एडिलेड और मेलबर्न के मैदान में खेले गए मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं ब्रिस्बेन के मैदान में मुकाबला ड्रॉ घोषित हुआ था। रोहित शर्मा बल्ले के साथ भी पूरी शृंखला में बेअसर साबित हुए हैं।
कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े
अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 67 मैचों की 116 पारियों में 40.57 की औसत से 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12 शतकीय और 10 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – पुजारा-रहाणे-शमी की एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अगरकर चुने सकते हैं ये 18 सदस्यीय टीम