टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में श्रीलंका का दौरा किया था और इस दौरे पर भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज को अपने नाम किया है। तो वहीं ओडीआई सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है। रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास से संन्यास ले लिया है और ऐसे में अब सूर्यकुमार यादव ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देते हैं।
चूंकि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं, इसके बावजूद बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा उनके साथ छलावा किया जा रहा है। दरअसल बात यह है कि, उन्हें टीम इंडिया के दूसरे कप्तान रोहित शर्मा की तुलना में कम पैसे दिए जा रहे हैं।
Team India की कप्तानी के बदले सूर्यकुमार को मिल रहे हैं इतने रुपए
जब रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, उसके बाद बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान नियुक्त कर दिया गया था। इन्होंने अपनी कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शानदार जीत दिलाई। लेकिन इसके बाद भी इनकी सैलरी में इजाफा नहीं किया गया है।
दरअसल बात यह है कि, सूर्यकुमार यादव अभी भी बीसीसीआई की अनुअल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट की बी श्रेणी में हैं और इस कैटेगरी में खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। इसके अलावा पर मैच खेलने के लिए इन्हें टेस्ट में 15, ओडीआई में 7 तो वहीं टी20 में 3 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है।
रोहित शर्मा को मिल रहे हैं इतने रुपए
ओडीआई और टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा को बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में ए+ कैटेगरी में शामिल किया है। इसके तहत इन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, इसके अलावा प्रति मैच इन्हें टेस्ट में 15, ओडीआई में 7 तो वहीं टी20 में 3 लाख रुपए का भुगतान किया जाएगा।
आईपीएल में भी आगे चल रहे हैं रोहित शर्मा
आईपीएल में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव दोनों ही मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट के द्वारा आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए जहां रोहित शर्मा को प्रति सत्र 16 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ सूर्यकुमार यादव को महज 8 करोड़ रुपए दिए जाते हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो दोनों की सैलरी के बीच करीब 8 करोड़ का अंतर है।
इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6,4,4,4….. निकोलस पूरन ने द हंड्रेड में मचाया कोहराम, मात्र 10 गेंदों पर ही ठोक डाले 56 रन