Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Asia Cup के बीच Team India का कप्तान हुआ बाहर, अब ये 24 वर्षीय खिलाड़ी बना नया कप्तान

Team India's captain was out in the middle of Asia Cup, now this 24 year old player has become the new captain.

Team India – दरअसल, क्रिकेट का रोमांच इस समय अपने चरम पर है। क्यूंकि एक ओर एशिया कप 2025 (Asia Cup) में टीम इंडिया (Team India) लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो दूसरी ओर भारत की ए टीम (India A) ऑस्ट्रेलिया ए टीम (Australia A) के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है।

तो वहीं सीरीज का पहला मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ, जबकि दूसरा मुकाबला 23 सितंबर यानी कल से लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन गौरतलब ये है कि इस मैच से पहले एक बड़ा बदलाव सामने आया है—टीम इंडिया ए (Team India) का कप्तान बदल गया है।

श्रेयस अय्यर हुए टीम से बाहर

अचानक हुई घोषणा, रोहित के बाद गिल नहीं, बल्कि Asia Cup से ड्रॉप होने वाला खिलाड़ी बन रहा नया ODI कप्तानबता दे ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इस सीरीज में भारत ए टीम (Team India) की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में थी। हालांकि, अब खबर है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। और तो और उन्होंने सेलेक्टर्स को अपनी अनुपलब्धता की जानकारी दे दी है और आराम करने के लिए मुंबई लौट चुके हैं।

Also Read – एशिया कप के बीच एक मैच से बाहर हुआ भारतीय कप्तान, अब ये नया नवेला खिलाड़ी करेगा कप्तानी

बता दे यह फैसला उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए लिया है। साथ ही बता दे अय्यर (Shreyas Iyer) पहले टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए थे और पहली पारी में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए थे। ऐसे में उनके बाहर होने के बाद टीम इंडिया ए (Team India) के नए कप्तान का ऐलान भी कर दिया गया है।

24 वर्षीय ध्रुव जुरेल को मिली कमान

बता दे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी का भार युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को सौंपा गया है। ऐसा इसलिए क्यूंकि 24 वर्षीय जुरेल (Dhruv Jurel) पहले मैच में उप-कप्तान थे और अब उन्हें कप्तान बनाने का फैसला लिया गया है। लिहाज़ा, घरेलू क्रिकेट और हाल के प्रदर्शन को देखते हुए यह उनके लिए करियर का बड़ा मौका है।

क्यूंकि ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की पहचान एक भरोसेमंद बल्लेबाज और फुर्तीले विकेटकीपर के रूप में है। आईपीएल (IPL) और घरेलू क्रिकेट में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें चयनकर्ताओं की नजर में खास बना दिया है। ऐसे में अब कप्तान के रूप में वह अपनी लीडरशिप स्किल्स भी दिखा सकेंगे।

टीम में होंगे नए चेहरे

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बाहर होने के अलावा टीम इंडिया ए (Team India) में कुछ और बदलाव भी देखने को मिलेंगे। बता दे केएल राहुल और मोहम्मद सिराज (KL Rahul or Mohammed Siraj) दूसरे मैच से टीम का हिस्सा होंगे। असल में सिराज को खलील अहमद की जगह खिलाए जाने की संभावना है। तो वहीं, ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) घुटने की चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं।

अय्यर की नजर वेस्टइंडीज सीरीज पर

हालांकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन उनका फोकस अब पूरी तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर है। दरअसल, लंबे ब्रेक और चोटों के बाद अय्यर लगातार अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर मेहनत कर रहे हैं। साथ ही उनका मानना है कि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ सीरीज से ज्यादा जरूरी आगामी टेस्ट सीरीज है, जहां उन्हें टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम भूमिका निभानी है।

Also Read – Abhishek Sharma के चौके-छक्कों ने खत्म कर दिया इस घातक ओपनर का करियर, कभी हो रही थी Sehwag से तुलना

FAQs

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरा टेस्ट क्यों नहीं खेल रहे?
श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए आराम करने का फैसला किया है, इसलिए वह टीम से बाहर हो गए हैं।
श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ए का नया कप्तान कौन है?
श्रेयस अय्यर की जगह 24 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को कप्तान बनाया गया है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!