पर्थ टेस्ट से पहले बदली टीम इंडिया, नई 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! स्क्वॉड में पडीक्कल-ईशान-ऋतुराज और साईं सुदर्शन की एंट्री 1

India vs Australia Perth Test: भरतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज का पहला मैच पर्थ (Perth) में खेला जाएगा और इसको लेकर आई रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने इस मैच के लिए एक नई 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है, जिसमें देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन के भी शामिल होने की बात कही जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और नई टीम के चयन की चर्चा क्यों चल रही है।

Perth Test के लिए हो सकता है दूसरी टीम का चयन

India vs Australia Perth Test

Advertisment
Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई ने एक बार फिर से टीम का चयन करने का फैसला किया है। चूंकि मौजूदा टीम में शामिल कई स्टार खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से पहले मैच से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं। खबरों की मानें तो बीसीसीआई ने पर्थ टेस्ट (Perth Test) के लिए भारत की नई 17 सदस्यीय टीम का चयन किया है और उसमें देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़ और साईं सुदर्शन भी शामिल हैं।

पडीक्कल, ईशान, ऋतुराज और साईं सुदर्शन को किया गया शामिल!

बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर पिता बनने की वजह से पर्थ टेस्ट (Perth Test) में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं और उनके साथ ही साथ केएल राहुल, सरफराज़ खान और शुभमन गिल भी पहला मैच मिस कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार यह तीनों खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से पहले मैच से बाहर हो गए हैं। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मगर रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा होने के काफी आसार हैं।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की नई 17 सदस्यीय टीम

जसप्रीत बुमराह, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, साईं सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, आर जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर।

यह भी पढ़ें: ईशान-पृथ्वी-भुवनेश्वर लौटे, तो अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू, श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Advertisment
Advertisment